पटना: बिहटा पुलिस ने दहेज हत्या और हत्या मामले में वर्षों से फरार चल रहे 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अलग अलग जगहों से विभिन्न कांडों में फरार कुल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
आठ अपराधी गिरफ्तार
बिहटा पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से विभिन्न कांड में फरार कुल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बिहटा के राघोपुर से 18 महीनों से फरार हत्या के आरोपी कुंदन नट को गिरफ्तार किया है. वहीं इसके अलावा दहेज हत्या मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को बिहटा टोला से गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान आलोक यादव के रूप में हुई है. वहीं चोरी की दो बाइक के साथ चार चोर को भी गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- सड़कों के मेंटेनेंस पर सरकार का फोकस, 7 साल में 6700 करोड़ खर्च करने की तैयारी
भेजा गया जेल
इस सम्बंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने सभी गिरफ्तार अपराधियों को समकालीन अभियान के तहत विभिन्न इलाकों से छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं 8 गिरफ्तार अपराधियों में से दो लोग हत्या और दहेज हत्या में कई सालों से फरार चल रहे थे, जिनको गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य चोरी के मामले में गिरफ्तारी हुई है. सभी को एक साथ जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाई की जा रही है.