ETV Bharat / state

बिहार में कंट्रोल में है कोरोना, अभी चिंता की नहीं है कोई बात : PMCH अधिक्षक

प्रदेश में लंबे समय के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 300 से कम रही है. रविवार के दिन राज्य में कोरोना के कुल नए मामले 247 सामने आए है. वहीं पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी का कहा कि बिहार में कोरोना के हालात अभी सामान्य है, चिंता की कोई बात नहीं है.

PMCH
PMCH
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 9:41 AM IST

पटना: वैश्विक महामारी का प्रकोप अब भी जारी है, लेकिन पहले की तुलना में संक्रमण के मामले अब कम आ रहे हैं. रविवार के दिन बिहार में कोरोना के 247 नए मामले सामने आए हैं और राजधानी पटना की अगर बात करें तो यहां 89 कोरोना पेशेंट मिले हैं. विशेष बातचित में पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापती चौधरी ने बताया कि प्रदेश अभी कोरोना के हालात सामान्य है. चिंता की कोई बात नहीं है.

बता दें कि काफी लंबे समय बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 500 से कम रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 5 मरीजों की जान गई है और प्रदेश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या अब 1184 पहुंच चुकी है. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 5867 एक्टिव बड़ी है और अब तक 2 लाख 19 हजार 864 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत भी काफी बढ़ा है और यह बढ़कर 96.89% हो गया है.

जानकारी देते डॉ. विद्यापति चौधरी

कंट्रोल में हैं कोरोना, चिंता की कोई बात नहीं
पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि बिहार में कोरोना के हालात अभी सामान्य है, चिंता की कोई बात नहीं है. अभी तक प्रदेश में डॉक्टरों की मेहनत से कोरोना कंट्रोल में है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में कोरोना के 30 पेशेंट एडमिट है जिसमें राहत की बात यह है कि पिछले 3 दिनों से अस्पताल में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. कोरोना पेशेंट लगातार अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं. रविवार के दिन 3 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

PMCH Principal
डॉक्टर विद्यापति चौधरी, प्राचार्य, पीएमसीएच

PMCH पूरी तरह से अलर्ट - विद्यापति चौधरी
पीएमसीएच के प्रिंसिपल ने बताया कि कोरोना को लेकर बिहार के लिए अच्छी खबर यह है कि प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़ा नहीं है. बल्कि बजाय इसके काफी घटा है. उन्होंने बताया कि रविवार के दिन पीएमसीएच में एंटीजन कीट से हुए 112 कोरोना जांच में तीन मामले पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ जो असंख्या व्यक्त कर रहे थे कि बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कोरोना के एक्टिव मामले में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और दीपावली के समय लोगों की भीड़ जुटने की वजह से भी संक्रमण बढ़ेगा. लेकिन ऐसा कुछ अब तक देखने को नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जैसे एक बार फिर से कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं इस प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए राज्य के अस्पतालों में काफी तैयारी है और पीएमसीएच की बात करें तो अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट मूड में है.

पटना: वैश्विक महामारी का प्रकोप अब भी जारी है, लेकिन पहले की तुलना में संक्रमण के मामले अब कम आ रहे हैं. रविवार के दिन बिहार में कोरोना के 247 नए मामले सामने आए हैं और राजधानी पटना की अगर बात करें तो यहां 89 कोरोना पेशेंट मिले हैं. विशेष बातचित में पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापती चौधरी ने बताया कि प्रदेश अभी कोरोना के हालात सामान्य है. चिंता की कोई बात नहीं है.

बता दें कि काफी लंबे समय बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 500 से कम रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 5 मरीजों की जान गई है और प्रदेश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या अब 1184 पहुंच चुकी है. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 5867 एक्टिव बड़ी है और अब तक 2 लाख 19 हजार 864 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत भी काफी बढ़ा है और यह बढ़कर 96.89% हो गया है.

जानकारी देते डॉ. विद्यापति चौधरी

कंट्रोल में हैं कोरोना, चिंता की कोई बात नहीं
पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि बिहार में कोरोना के हालात अभी सामान्य है, चिंता की कोई बात नहीं है. अभी तक प्रदेश में डॉक्टरों की मेहनत से कोरोना कंट्रोल में है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड में कोरोना के 30 पेशेंट एडमिट है जिसमें राहत की बात यह है कि पिछले 3 दिनों से अस्पताल में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. कोरोना पेशेंट लगातार अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं. रविवार के दिन 3 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

PMCH Principal
डॉक्टर विद्यापति चौधरी, प्राचार्य, पीएमसीएच

PMCH पूरी तरह से अलर्ट - विद्यापति चौधरी
पीएमसीएच के प्रिंसिपल ने बताया कि कोरोना को लेकर बिहार के लिए अच्छी खबर यह है कि प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़ा नहीं है. बल्कि बजाय इसके काफी घटा है. उन्होंने बताया कि रविवार के दिन पीएमसीएच में एंटीजन कीट से हुए 112 कोरोना जांच में तीन मामले पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ जो असंख्या व्यक्त कर रहे थे कि बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कोरोना के एक्टिव मामले में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और दीपावली के समय लोगों की भीड़ जुटने की वजह से भी संक्रमण बढ़ेगा. लेकिन ऐसा कुछ अब तक देखने को नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जैसे एक बार फिर से कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं इस प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए राज्य के अस्पतालों में काफी तैयारी है और पीएमसीएच की बात करें तो अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट मूड में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.