पटना: मंगलवार यानी 3 नवंबर के दिन पटना जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं. जिसमें पटना के सभी शहरी क्षेत्र शामिल है. मतदान की प्रक्रिया के दौरान किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है.
'पर्याप्त संख्या में रैपिड एंटीजन किट'
पीएमसीएच के कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डॉ पीएन झा ने बताया कि चुनाव और कोरोना की स्थिति को देखते हुए अस्पताल ने पूरी तैयारी कर ली है. पीएमसीएच में 102 बेड का कोविड-19 वार्ड पहले से ही कार्यरत है. पीएमसीएच के कॉटेज वार्ड में भी कोरोना मरीजों के लिए 50 और बेड तैयार कर लिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त संख्या में रैपिड एंटीजन किट की भी व्यवस्था कर ली गई है. ताकि अगर किसी बूथ से कोरोना जांच के लिए कोई रेफर होकर आता है. तो उसका 5 मिनट के अंदर जांच किया जा सके. उन्होंने कहा कि जांच के आए लोगों की भीड़ के लिए भी अलग से व्यवस्था की जारी है. जांच रिपोर्ट जल्द देने को लेकर भी पूरी तैयारी कर ली गई है. इसके अलावा अगर कोई सिंप्टोमेटिक पेशेंट का एंटीजन रिपोर्ट नेगेटिव आता है, तो उसका आरटी-पीसीआर से जांच कराया जाएगा.
मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए अस्पातल प्रबंधन तैयार
पीएन झा ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने सभी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है. मतदान के दिन सभी विभागों में सीनियर डॉक्टर कि सुबह से ही तैनाती कर दी गई है. इसके अलावा इमरजेंसी में भी डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई गई है.
10 नवंबर को आएंगे चुनाव परिणाम
गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए तीन चरणों में वोट डाले जाने हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान हुआ था. दूसरी चरण की सीटों के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. तीसरे और अंतिम चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव नतीजों का ऐलान 10 नवंबर को होगा.