पटना/नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी, अमित शाह समेत पूरी बीजेपी की टीम ने प्रचार किया था, लेकिन जनता ने नकार दिया था. इस बार पीएम मोदी बिहार में 12 रैली कर रहे हैं, लेकिन इससे एनडीए को कोई फायदा नहीं होने वाला है. बल्कि नुकसान होगा.
एनडीए सरकार से जनता त्रस्त
उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में पीएम मोदी ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. उनकी कोई उपलब्धि बिहार को लेकर नहीं है. इसलिए जनता उनको वोट देने वाली नहीं है. सीएम नीतीश के 15 साल के कामकाज से बिहार की जनता त्रस्त है और छूटकारा चाहती है. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी प्रचार करेंगी.
सोनिया गांधी की वर्चुअल रैली
वहीं, राहुल और प्रियंका की बिहार जाकर रैली करेंगे. जबकि, सोनिया गांधी वर्चुअल रैलियां करेंगी. राहुल गांधी के प्रचार करने से महागठबंधन के पक्ष में माहौल बनेगा. 2018 में जब राहुल ने जमकर प्रचार किया था तब 3 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी थी.