ETV Bharat / state

PM मोदी से बोले CM नीतीश- लॉकडाउन के नियम में हो बदलाव, तभी दूसरे राज्य से लोगों को लाना संभव - bihar corona news

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप हम लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, जब तक नियमों में संशोधन नहीं होगा, तब तक किसी को भी वापस बुलाना संभव नहीं है. केंद्र सरकार इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करे. PM मोदी से बोले CM नीतीश- दूसरे राज्य से लोगों को लाना संभव नहीं, लॉकडाउन को लेकर जारी करें निर्देश

Patna
Patna
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 5:46 PM IST

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना को लेकर जानकारी ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में चल रहे कार्यक्रमों के बारे में प्रधानमंत्री को बताया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जब तक संशोधन नहीं किया जाता है कोटा सहित अन्य स्थानों से छात्रों और अन्य लोगों को वापस लाना संभव नहीं है.

नियमों में संशोधन की मांग
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के कोटा में कोचिंग संस्थान में बिहार के छात्र भी बड़ी संख्या में पढ़ते हैं कुछ राज्यों ने अपने छात्रों को वहां से वापस बुलाया है. सोशल मीडिया के माध्यम से कोटा के छात्रों के संबंध में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप हम लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. जब तक नियमों में संशोधन नहीं होगा, तब तक किसी को भी वापस बुलाना संभव नहीं है. केंद्र सरकार इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करे.

बाहर फंसे लोग

CM ने की लॉकडाउन के नियम में संशोधन की मांग की
नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों, मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्था, स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा, लॉकडाउन की स्थिति समेत अन्य जानकारियां पीएम को दी. साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या और इसकी रोकथाम के लिए किए जा रहे कामों के बारे में भी बताया.

भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों से हमेशा अपील करते हैं कि लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें. कोरोना से भयभीत न हों, सजग रहें, सचेत रहें तभी हम सब सुरक्षित रहेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के किए जा रहे कामों और भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई.

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना को लेकर जानकारी ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में चल रहे कार्यक्रमों के बारे में प्रधानमंत्री को बताया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जब तक संशोधन नहीं किया जाता है कोटा सहित अन्य स्थानों से छात्रों और अन्य लोगों को वापस लाना संभव नहीं है.

नियमों में संशोधन की मांग
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के कोटा में कोचिंग संस्थान में बिहार के छात्र भी बड़ी संख्या में पढ़ते हैं कुछ राज्यों ने अपने छात्रों को वहां से वापस बुलाया है. सोशल मीडिया के माध्यम से कोटा के छात्रों के संबंध में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप हम लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. जब तक नियमों में संशोधन नहीं होगा, तब तक किसी को भी वापस बुलाना संभव नहीं है. केंद्र सरकार इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करे.

बाहर फंसे लोग

CM ने की लॉकडाउन के नियम में संशोधन की मांग की
नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों, मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्था, स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा, लॉकडाउन की स्थिति समेत अन्य जानकारियां पीएम को दी. साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या और इसकी रोकथाम के लिए किए जा रहे कामों के बारे में भी बताया.

भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों से हमेशा अपील करते हैं कि लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें. कोरोना से भयभीत न हों, सजग रहें, सचेत रहें तभी हम सब सुरक्षित रहेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के किए जा रहे कामों और भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.