ETV Bharat / state

Bihar Politics: जून में बिहार आएंगे PM मोदी! नीतीश की 'विपक्षी बैठक' के जवाब में जनसभा को करेंगे संबोधित - प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

बिहार की राजनीति के लिए जून का महीना बेहद खास रहने वाला हैं, जहां एक तरफ गैर भाजपा विपक्षी दल पटना में 12 जून को बड़ी बैठक करेंगे, वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी इस महीने 4 बड़ी रैलियां करने जा रही है, जिसमें एक रैली में पीएम मोदी के भी शामिल होने की संभावना है.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : May 31, 2023, 1:23 PM IST

Updated : May 31, 2023, 1:45 PM IST

सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

पटनाः 2024 की तैयारी में सभी पार्टियां जोर शोर से जुटी हुई हैं. विपक्ष जहां विपक्षी एकजुटता पर जोर दे रहा है. वहीं, देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी बिहार में अपनी जमीन मजबूत करने में लगी है. बिहार में एक बार फिर पीएम मोदी का आगमन होने वाला है. इसे लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि हमारा संपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चलना है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमलोगों ने यहां आने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ेंः Samrat Chaudhary: 'कांग्रेस की गोद में खेल रहे बिहार के क्षेत्रीय दल, नीतीश कुमार महात्वाकांक्षी'

15 जून के बाद आ सकते हैं पीएम मोदीः प्रधानमंत्री के 9 साल के कार्यकाल पर विपक्ष के निशाना साधने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि उनको रुदाली की तरह सिर्फ रोना आता है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, बिहार के बजट का 76 प्रतिशत राशि प्रधानमंत्री देते हैं. संपर्क अभियान में आने पर लगभग सहमति बन गई है, 15 जून के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बिहार के लिए हो सकता है, इससे विपक्ष की बैठक से कोई लेना देना नहीं है.

'शिक्षकों के लिए बनी नीति समझ से परे': वहीं, ममता बनर्जी के द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई नई बात नहीं है. पहले ही समर्थन था, ये लोग एक होते हैं लेकिन चुनाव के बाद सीट नहीं आती है. नई शिक्षक नियमावली को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार की शिक्षकों के लिए बनी नीति समझ से परे है, हमलोग लगातार नई शिक्षक नियमावली का विरोध करते रहे हैं आगे भी हम सब का विरोध जारी रहेगा, पुराने शिक्षक को ज्यादा वेतन मिलेगा और नई बहाली वाले शिक्षक को कम वेतन मिलेगा. यह सही नहीं है.

"संपर्क अभियान में आने पर लगभग सहमति बन गई है, 15 जून के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बिहार के लिए हो सकता है, इससे विपक्ष की बैठक से कोई लेना देना नहीं है". सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

पटनाः 2024 की तैयारी में सभी पार्टियां जोर शोर से जुटी हुई हैं. विपक्ष जहां विपक्षी एकजुटता पर जोर दे रहा है. वहीं, देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी बिहार में अपनी जमीन मजबूत करने में लगी है. बिहार में एक बार फिर पीएम मोदी का आगमन होने वाला है. इसे लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि हमारा संपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चलना है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमलोगों ने यहां आने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ेंः Samrat Chaudhary: 'कांग्रेस की गोद में खेल रहे बिहार के क्षेत्रीय दल, नीतीश कुमार महात्वाकांक्षी'

15 जून के बाद आ सकते हैं पीएम मोदीः प्रधानमंत्री के 9 साल के कार्यकाल पर विपक्ष के निशाना साधने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि उनको रुदाली की तरह सिर्फ रोना आता है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, बिहार के बजट का 76 प्रतिशत राशि प्रधानमंत्री देते हैं. संपर्क अभियान में आने पर लगभग सहमति बन गई है, 15 जून के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बिहार के लिए हो सकता है, इससे विपक्ष की बैठक से कोई लेना देना नहीं है.

'शिक्षकों के लिए बनी नीति समझ से परे': वहीं, ममता बनर्जी के द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई नई बात नहीं है. पहले ही समर्थन था, ये लोग एक होते हैं लेकिन चुनाव के बाद सीट नहीं आती है. नई शिक्षक नियमावली को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार की शिक्षकों के लिए बनी नीति समझ से परे है, हमलोग लगातार नई शिक्षक नियमावली का विरोध करते रहे हैं आगे भी हम सब का विरोध जारी रहेगा, पुराने शिक्षक को ज्यादा वेतन मिलेगा और नई बहाली वाले शिक्षक को कम वेतन मिलेगा. यह सही नहीं है.

"संपर्क अभियान में आने पर लगभग सहमति बन गई है, 15 जून के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बिहार के लिए हो सकता है, इससे विपक्ष की बैठक से कोई लेना देना नहीं है". सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

Last Updated : May 31, 2023, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.