पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पटना सिटी के करमली चक स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नमामि गंगे परियोजना का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद ने जनता को वर्चुअल लाइव के माध्यम से संबोधित किया.
कई मंत्री रहे मौजूद
करमली चक के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नमामि गंगे परियोजना के उद्घाटन स्थल पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण सिन्हा और पटना मेयर भी मौजूद रहीं. 541 करोड़ की इस योजना के तहत बिहार के शहरी क्षेत्र से नाले के पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जायेगा.
सिंचाई में जल का उपयोग
इस पानी को शुद्ध कर इसे नदियों से जोड़ा जायेगा. ताकि सिंचाई और विशेष कार्य में भी इस जल का उपयोग किया जायेगा. इस योजना को नमामि गंगे योजना नाम से शुभारंभ किया गया. इसमें घर-घर नल जल योजना को बढ़ावा मिलेगा.
545 करोड़ की नई सौगात
पटना के बेउर और पटना सिटी के करमली चक में बनाया गया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नमामि गंगे परियोजना के लिए उपयोगी साबित होगा. बेउर और करमलीचक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट समेत कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर पीएम मोदी ने बिहार को 545 करोड़ की नई सौगात दी है.