पटना: आज बिहार में पहले चरण के तहत 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान होगा. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को एक बार फिर से बिहार के चुनावी रण में उतरेंगे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, सांसद राहुल गांधी 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी ने आज होने वाली चुनावी जनसभा से पहले ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि एक बार फिर बिहारवासियों के बीच रहूंगा. दरभंगा, मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना की रैलियों में उनसे सीधे संवाद करने का मौका मिलेगा. आप सभी इन रैलियों से जरूर जुड़िए.
-
कल एक बार फिर बिहारवासियों के बीच रहूंगा। दरभंगा, मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना की रैलियों में उनसे सीधे संवाद करने का मौका मिलेगा।आप सभी इन रैलियों से जरूर जुड़िए।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कल एक बार फिर बिहारवासियों के बीच रहूंगा। दरभंगा, मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना की रैलियों में उनसे सीधे संवाद करने का मौका मिलेगा।आप सभी इन रैलियों से जरूर जुड़िए।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2020कल एक बार फिर बिहारवासियों के बीच रहूंगा। दरभंगा, मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना की रैलियों में उनसे सीधे संवाद करने का मौका मिलेगा।आप सभी इन रैलियों से जरूर जुड़िए।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2020
राहुल गांधी की रैली
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी भी बुधवार को बिहार चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे. उनकी एक रैली पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में और दूसरी दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में होगी.
बिहार में पहले चरण का मतदान
बता दें कि आज बिहार में पहले चरण में 1066 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. पहले चरण में दो करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण के लिए 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.