पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के हुनर हाट में बिहारी व्यंजन लिट्टी-चोखा का स्वाद चखा. जिस पर बिहार में सियासत तेज हो गई है. विरोधी पीएम मोदी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय आ गया है इसीलिए पीएम को अब बिहार और बिहारी याद आ रहे हैं.
आरजेडी नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी को पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए वादों की भी याद दिलाई. उन्होंने कहा कि सच्चाई यही है कि बिहार और बिहारी के लिए प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया, उन्होंने जो वायदे किए उसको भी पूरा नहीं किया. आरजेडी नेता ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की बोली लगाने वाले प्रधानमंत्री ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और ना ही कोई विशेष तरह का आर्थिक पैकेज दिया.
'एनडीए से झूठ का बदला लेगी जनता'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता इस बात को जानती है कि पीएम मोदी ने बिहारियों को किस तरह ठगा है. लेकिन इस बार बिहार की जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने भी इस बार मन बना लिया है कि एनडीए से झूठ बोलने का बदला लेंगे.
चुनाव के समय पीएम का दिखावा- आरजेडी
आरजेडी नेता ने कहा कि झारखंड और दिल्ली के बाद अब बिहार से भी एनडीए का सफाया होगा. इस गठबंधन के ताबूत में कील बिहार की जनता ही ठोकेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय नजदीक आते ही प्रधानमंत्री बिहार प्रेम का दिखावा कर रहे हैं. लेकिन इस बार उनकी चाल काम आने वाली नहीं है.