पटना: सरकार ने लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन से राज्य को बचाने के लिए मुहिम तेज कर दी है. इसके तहत हर जगह पौधारोपण किया जा रहा है. सरकार सूबे में 1 से 15 अगस्त तक वन महोत्सव मना रही है. इस महोत्सव के तहत पूरे बिहार में वृक्षारोपण किया जा रहा है.
50 से ज्यादा वृक्ष लगाए गए
मंगलवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दानापुर रेल मंडल पहुंचे. जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे वन महोत्सव में आज डीआरएम कार्यालय में डिप्टी सीएम ने वृक्षारोपण किया. इस दौरान कार्यालय परिसर में 50 से ज्यादा पौधे लगाए गए है.
वृक्षारोपण के प्रति किया गया जागरूक
डीआरएम कार्यालय परिसर में मौजूद सैकड़ो रेल कर्मियों को पौधारोपण के प्रति जागरूक भी किया गया. इस दौरान डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने जहां डिप्टी सीएम और वन विभाग से रेलवे की काफी संख्या में खाली जमीनों पर सरकार की तरफ से पौधे लगाने की मांग की, वही डीआरएम की इस मांग पर वन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने कहा कि डीआरएम पौधारोपण को लेकर काफी उत्सुक है.
सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लोगो से जल संचयन और पौधारोपण करने की अपील की. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से जलवायु परिवर्तन हो रहा है. ऐसे में जरूरत है जल संचयन करने की. उन्होंने बताया कि सरकार सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग करने जा रही है. ताकि पानी की हर बून्द को बचाया जा सकें. और जो लोग अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग करेंगे, उन्हें नगर निगम की तरफ से प्रोपर्टी टैक्स में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी.