पटना: प्रशांत किशोर जेडीयू से निकाले जाने के बाद पहली बार बिहार आये हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश के साथ संबंध को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार मेरे पिता तुल्य हैं, उनसे मेरा संबंध राजनीतिक नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई गांधी और गोडसे की अलग-अलग विचारधारा को एक पटरी पर लाने के खिलाफ है.
ये भी पढेंः प्रशांत किशोर का चुनावी रणनीतिकार से राजनेता तक का पूरा सफर, पढ़ें
पीके ने कहा कि वो मुझे लेकर आएं थे पार्टी में और उनका विशेषाधिकार है कि वो मुझे रखें या बाहर करें. उन्होंने कहा कि समृद्ध भारत और समृद्ध भारत के लिए पिछलग्गू बनने को लेकर नीतीश कुमार से मेरा मतभेद है. उनका कहना कि राजनीति में बने रहने के लिए थोड़ा सा समझौता करना पड़ता है.