ETV Bharat / state

पटना: पीपा पुल फिर से शुरू, बरकरार है कई खामियां

यात्रियों में पीपा पुल चालू होने से काफी खुशी है.  लेकिन यात्री मायूस भी हैं कि क्योंकि पीपा पुल पर  बिजली का इंतजाम नहीं किया गया है. जिसकी वजह से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

pipa bridge started again in patna
पीपा पुल फिर से शुरू
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 7:44 PM IST

पटना: उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने बाला महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बना पीपा पुल फिर से शुरू हो गया है. गाड़ियां भी सरपट दौड़ने लगी हैं. लेकिन अभी भी पीपा पुल पर बहुत सी खामियां बरकरार है. पीपा पुल पर कोई रौशनी की व्यवस्था नहीं है और ना ही कोई प्रशासन है. सबकुछ राम भरोसे चल रहा है.


कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
महात्मा गांधी सेतु पर लगातार काम चल रहा है और उसके समानांतर पुल पीपा पुल चालू हो जाने से गांधी सेतु पर प्रेशर भी कम पड़ता है. यात्रियों में पीपा पुल चालू होने से काफी खुशी है. लेकिन यात्री मायूस भी हैं क्योंकि पीपा पुल पर बिजली का इंतजाम नहीं किया गया है. जिसकी वजह से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला- 2019: बिहार को मिला गोल्ड मेडल का अवार्ड


पुल पर नहीं है लाइट की व्यवस्था
हाजीपुर से पटना लौट रहे यात्रियों ने बताया कि पीपा पुल शुरू होने से जाम से तो निजात मिल रहा है. लेकिन पटना से काम कर घर लौटने में अंधेरा हो जाता है. पुल पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

पटना: उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने बाला महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बना पीपा पुल फिर से शुरू हो गया है. गाड़ियां भी सरपट दौड़ने लगी हैं. लेकिन अभी भी पीपा पुल पर बहुत सी खामियां बरकरार है. पीपा पुल पर कोई रौशनी की व्यवस्था नहीं है और ना ही कोई प्रशासन है. सबकुछ राम भरोसे चल रहा है.


कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
महात्मा गांधी सेतु पर लगातार काम चल रहा है और उसके समानांतर पुल पीपा पुल चालू हो जाने से गांधी सेतु पर प्रेशर भी कम पड़ता है. यात्रियों में पीपा पुल चालू होने से काफी खुशी है. लेकिन यात्री मायूस भी हैं क्योंकि पीपा पुल पर बिजली का इंतजाम नहीं किया गया है. जिसकी वजह से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला- 2019: बिहार को मिला गोल्ड मेडल का अवार्ड


पुल पर नहीं है लाइट की व्यवस्था
हाजीपुर से पटना लौट रहे यात्रियों ने बताया कि पीपा पुल शुरू होने से जाम से तो निजात मिल रहा है. लेकिन पटना से काम कर घर लौटने में अंधेरा हो जाता है. पुल पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Intro:उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने बाला महात्मा गाँधी सेतु के समानांतर बना पीपा पुल फिर से शुरू हो गया है।लेकिन अभी भी पीपा पुल पर बहुत सी खामियां बरकरार है।दिन में तो किसी भी तरह लोग पीपा पुल से गंगा पार कर लेते है लेकिन रात होते ही पीपा पुल अंधेरे के आगोश में समा जाता है जिससे कभी भी कभी भी बड़ी घटना को निमंत्रण दे सकता है।आज भी कई गाड़िया पीपा पुल से गंगा पार कर रहे है लेकिन पीपा पुल आर-पार कोई भी सुरक्षा कर्मी नही है यानी राम भरोसे पीपा पुल की शुरुआत कर दी गई है।अगर कोई भी घटना या दुर्घटना होगा तो इसका जवाब देही कौन होगा यह कहना बहुत मुश्किल होगा।


Body:स्टोरी:-पीपापुल फिर से शुरू।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-27-11-019.
एंकर:-पटनासिटी,पीपा पुल पर गाड़ी की आवाजाही तो शुरू हो गया है लेकिन पीपा पुल अब भी बहुत अधूरी है।पीपा पुल पर कोई रौशनी की वेवस्था नही है और नाही कोई प्रसाशन है सबकुछ राम भरोसे चल रहा है।लेकिन पीपा पुल पर गाड़ी आने-जाने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने बाला लाइफ लाइन पुल महात्मा गाँधी सेतु पर लगातार काम चल रहा है और उसके समानांतर पुल पीपा पुल चालू हो जाने से गाँधी सेतु पर प्रेशर भी कम पड़ता है।यात्रियों में पीपा पुल चालू को लेकर काफी खुश है कि पीपा पुल चालू होने से घण्टो भर जाम में फंसने के बजाह मिंटो ने गंगा पार कर जायेंगे लेकिन यात्री मायूस भी है कि गंगा पार करने में पीपा पुल पर कोई विजली का इंतजाम नही किया गया है यानी शाम होते ही पीपापुल अंधेरे के आगोश में चली जाती है जिससे पीपा पुल पता नही चलता है।और कोई भी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है और कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है साथ ही पीपा पुल के जगह नियमित पुल की माँग कर रहे है ताकि सभी समय आराम से गंगा नदी को पार कर सके।लोग सरकार से पीपा पुल पर लाईट और सुरक्षा की माँग कर रहे है।
बाईट(प्रियभारत,गुड्डू, मोहमद नियाज और चुन्नू चन्द्रवंसी-यात्री)


Conclusion:उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने बाला महात्मा गाँधी सेतु के समानांतर बना पीपा पुल फिर से शुरू हो गया है।लेकिन अभी भी पीपा पुल पर बहुत सी खामियां बरकरार है।दिन में तो किसी भी तरह लोग पीपा पुल से गंगा पार कर लेते है लेकिन रात होते ही पीपा पुल अंधेरे के आगोश में समा जाता है।हाजीपुर से पटना की ओर लौट रहे यात्रियों ने बताया कि पीपा पुल शुरू होने से जाम से तो निजात मिल रहा है लेकिन पटना स्व अपना कार्य कर लौटकर घर जाने में अंधेरा हो जाता है और पुल पर कोई प्रकाश नही होता जिससे काफी परेशानिया होती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.