पटना: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार की ओर से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. सरकार ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को फ्री वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं. लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की जा रही है. इसी कड़ी में फुलवारीशरीफ से भाकपा माले के विधायक गोपाल रविदास ने सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोविड-19 का टीका लगवाया.
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना से बिगड़े हालात, PPE किट पहनकर NMCH पहुंचे मंगल पांडेय
वैक्सीन लगवाने के बाद विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका लेना अनिवार्य है. इस टीकाकरण में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लें. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसे देखते हुए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाएं.
जिला प्रशासन से सिस्टमैटिक करने की अपील
इसके अलावा विधायक ने कहा कि कोरोना मरीज को लेकर सभी अस्पतालों में उचित व्यवस्था है. लेकिन उसे सिस्टमैटिक करने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन उसे पूरा करें.