ETV Bharat / state

पटनाः नदी पार करने के दौरान डूबने से शख्स की मौत

मसौढ़ी थाना क्षेत्र में मोरहर नदी पार करने के दौरान एक व्यक्ति डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के घोराउवां गांव निवासी 40 वर्षिय परविला बिंद के रूप में हुई है.

मसौढ़ी
मसौढ़ी
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 12:45 AM IST

पटना(मसौढ़ी): जिले में डूबने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में मोरहर नदी में डूबने से एक 40 वर्षाय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के थलपुरा के पास की है.

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के घोराउवां गांव निवासी 40 वर्षिय परविला बिंद के रूप में हुई है. वह किसी काम से थलपुरा जाने के लिए घर से निकले थे. थलपुरा पहुंचने के लिए मोरहर नदी पार करना पड़ता है. नदी पार करने के दौरान उनका पैर फिसल गया. जिससे वह नदी में गिर पड़े. गिरने के बाद उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और गहरे पानी में चला गया.

मसौढ़ी
शव देखने के लिए जुटे ग्रामीण

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
व्यक्ति को डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की. स्थानीय लोगों के प्रयास के उसे नदी से बाहर निकाया गया. लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. उसने नदी में ही दम तोड़ दिया था. पीड़ित परिवार को स्थानीय मुखिया के ओर से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपए की राशि सौंपी गई है. घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पटना(मसौढ़ी): जिले में डूबने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में मोरहर नदी में डूबने से एक 40 वर्षाय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के थलपुरा के पास की है.

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के घोराउवां गांव निवासी 40 वर्षिय परविला बिंद के रूप में हुई है. वह किसी काम से थलपुरा जाने के लिए घर से निकले थे. थलपुरा पहुंचने के लिए मोरहर नदी पार करना पड़ता है. नदी पार करने के दौरान उनका पैर फिसल गया. जिससे वह नदी में गिर पड़े. गिरने के बाद उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और गहरे पानी में चला गया.

मसौढ़ी
शव देखने के लिए जुटे ग्रामीण

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
व्यक्ति को डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की. स्थानीय लोगों के प्रयास के उसे नदी से बाहर निकाया गया. लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. उसने नदी में ही दम तोड़ दिया था. पीड़ित परिवार को स्थानीय मुखिया के ओर से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपए की राशि सौंपी गई है. घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.