पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. युवाओं से लेकर बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला. ईटीवी भारत से बातचीत में मतदाताओं ने विकास, रोजगार और पलायन को मुद्दा बताकर वोट देने की बात कही.
दरभंगा के मतदाताओं में उत्साह
विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में बहादुरपुर के मतदाताओ में काफी उत्साह देखने को मिला. मध्य विद्यालय ख़राजपुर मतदान केंद्र पर ईटीवी भारत से बात करते हुए मतदाताओं ने कहा कि बिहार सरकार ने विकास के कई काम किए हैं, लेकिन और भी काम होना चाहिए. युवाओं ने कहा कि यहां बेरोजगारी और पलायन बड़े मुद्दे हैं.
समस्तीपुर में लोकतंत्र के महापर्व की धूम
बिहार विधानसभा चुनाव की इस आखिरी जंग में जिले के वारिसनगर विधानसभा की जंग कई मायनों में दिलचस्प है. उत्तर बिहार में मसाले का सबसे बड़ा बाजार माने जाने वाले इस क्षेत्र में जदयू के अशोक कुमार जहां तीसरी बार जीत की जंग लड़ रहे हैं. वहीं, महागठबंधन में यह सीट माले के पास है. वैसे वारिसनगर के तमाम मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह काफी बेहतर दिखा.
बिहार विधानसभा चुनाव के आखरी रण में नीतीश कैबिनेट में योजना विकास और उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी की भी किस्मत दांव पर है. महेश्वर हजारी दूसरी बार जिले के कल्याणपुर सुरक्षित सीट से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार हैं. एलजेपी ने यहां मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.
पश्चिमी चंपारण में मतदान
जिले की 6 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. बेतिया में लोगों ने रोजगार, विकास और पलायन को मुख्य मुद्दा बताया.
पूर्वी चंपारण में शांतिपूर्ण मतदान
जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान हुआ. मतदान को लेकर युवाओं में उत्साह देखा गया. युवा रोजगार और शिक्षा के मुद्दे पर वोट देने की बात कहते दिखे. साथ ही सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की सुधार के साथ ही क्षेत्र के विकास के मुद्दे के पर वोटिंग करने की बात युवक और युवतियां कहती दिखीं.
पूर्णिया के लोगों में दिखा जोश
धमदाहा में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया. जिसमें भारी संख्या में महिला और पुरुष मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचे. मतदान के दौरान लोगों में भारी जोश और उत्साह दिखने को मिला.
मधुबनी में कड़ी सुरक्षा में मतदान
जिले में तीसरे चरण में लोग शांतिपूर्ण तरीके से 2712 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान करने पहुंचे. जिले की 6 विधानसभा सीट के लिए लोग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान देने पहुंचे. जिसमें 16 महिला मतदान केंद्र एवं 35 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए. मतदान के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.
सीतामढ़ी में वोटिंग
जिले की 5 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान में लोगों में उमंग देखने को मिली. जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए उसमें रीगा, बथनाहा, बाजपट्टी, परिहार और सुरसंड विधानसभा सीट शामिल है. इन पांचों विधानसभा सीट के लिए 2243 मतदान केंद्र बनाया गए. जहां 1574940 मतदाता मताधिकार का प्रयोग किया. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए.