पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर पटना के गांधी मैदान में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां प्रदेश के कई जिलों से कार्यकर्ता पहुंचे. एक तरफ जब सीएम नीतीश कुमार मंच से चुनावी टिप्स दे रहे थे. उसी दौरान कार्यक्रम स्थल के बाहर लोग पोस्टर और बैनर फाड़ कर घर ले जाते नजर आए.
दरअसल, कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही बिस्कोमान भवन और गांधी मैदान के चारों ओर लगे जेडीयू के पोस्टरों को आमलोगों के साथ-साथ छोटे बच्चे फाड़ कर घर ले जाते देखे गए. वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि इन पोस्टरों के जरिए वे अपने टूटे हुए घर के छप्पर को छाने का प्रयास करेंगे.
सुस्त नजर आई मौके पर तैनात पुलिस
हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी सुस्त नजर आए. पुलिसकर्मियों ने भी बैनर-पोस्टर हटा रहे लोगों को मना करने में आनाकानी दिखाई. नतीजतन वहां मौजूद लोग बड़े आराम से जेडीयू के बैनर-पोस्टर को फाड़ कर ले जाते देखे गए.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी से मुलाकात पर बोले नीतीश- NDA गठबंधन में लड़ेंगे चुनाव, जीतेंगे 200 से ज्यादा विस सीट
सीएम ने मिशन 2020 का किया शंखनाद
इधर, जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने जन्मदिन पर नीतीश ने कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की. बता दें कि साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में 'कार्यकर्ता सम्मेलन' के जरिए नीतीश ने चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में जेडीयू के तमाम सांसद और विधायक गांधी मैदान पहुंचे. कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बिगुल फूंकते हुए कहा कि बिहार में एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा. सीएम नीतीश ने दावा करते हुए कहा, 'हम एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और 200 से अधिक सीटें जीतेंगे.'