ETV Bharat / state

पटना: शहर में दूसरे दिन लॉक डाउन का दिखा असर, CM आवास में आवाजाही पर लगी रोक

सोमवार को मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को सख्त निर्देश दिए थे कि शहर में हर हाल में लॉक डाउन लागू करवाया जाएगा. जिसके बाद डीजीपी ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की. लिहाजा, लॉक डाउन को लेकर पूरा प्रशासन आज एक्शन में दिखा. इसके अलावा सीएम और अधिकारियों ने एक बैठक कर बाकी जिलों की रिपोर्ट भी ली है.

lock down in patna
पटना में लॉक डाउन
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 5:22 PM IST

पटना: आज बिहार में लॉक डॉन का दूसरा दिन है. जहां सोमवार की तुलना में आज सड़कों और चौक-चौराहों पर लोगों की आवाजाही कम दिखी. राजधानी के कई इलाकों में दुकानें बंद रही. साथ ही गली नुक्कड़ सुनसान दिखे. वहीं, आम दिनों में जाम जैसी स्थिति वाले चिरैयाटांड़ और पटना जंक्शन ओवर ब्रिज पर भी इक्के-दुक्के वाहन ही नजर आए.

पुलिस और प्रशासन दिखी चौकस
जो लोग लॉक डाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे थे, उनके खिलाफ राजधानी में पुलिस पूरी चाक-चौबंद दिखी. जहां पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की. वहीं, जो लोग बैंक के काम, कुछ जरूरत की चीजें या फिर अस्पतालों में इलाज के लिए अपने-अपने घरों से बाहर निकलते देखे गए, ऐसे लोगों को पुलिस पूछ कर छोड़ दे रही थी. बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में भी जरूरी कार्य को छोड़कर दूसरे लोगों का जाने-आने को निषेध कर दिया गया. ऐसे में मुख्यमंत्री आवास के बाहर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी हटा ली गई है. शहर में आज अखबार भी नहीं बांटे गए. जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास में ई-पेपर, सोशल मीडिया और चैनलों के माध्यम से न्यूज की जानकारी ली जा रही है.

देखें रिपोर्ट

सीएम ने बाकी जिलों की ली रिपोर्ट
सोमवार को मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को सख्त निर्देश दिए थे कि शहर में हर हाल में लॉक डाउन लागू करवाया जाएगा. जिसके बाद डीजीपी ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की. लिहाजा, लॉक डाउन को लेकर पूरा प्रशासन आज एक्शन में दिखा. इसके अलावा सीएम और अधिकारियों ने एक बैठक कर बाकी जिलों की रिपोर्ट भी ली है.

पटना: आज बिहार में लॉक डॉन का दूसरा दिन है. जहां सोमवार की तुलना में आज सड़कों और चौक-चौराहों पर लोगों की आवाजाही कम दिखी. राजधानी के कई इलाकों में दुकानें बंद रही. साथ ही गली नुक्कड़ सुनसान दिखे. वहीं, आम दिनों में जाम जैसी स्थिति वाले चिरैयाटांड़ और पटना जंक्शन ओवर ब्रिज पर भी इक्के-दुक्के वाहन ही नजर आए.

पुलिस और प्रशासन दिखी चौकस
जो लोग लॉक डाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे थे, उनके खिलाफ राजधानी में पुलिस पूरी चाक-चौबंद दिखी. जहां पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की. वहीं, जो लोग बैंक के काम, कुछ जरूरत की चीजें या फिर अस्पतालों में इलाज के लिए अपने-अपने घरों से बाहर निकलते देखे गए, ऐसे लोगों को पुलिस पूछ कर छोड़ दे रही थी. बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में भी जरूरी कार्य को छोड़कर दूसरे लोगों का जाने-आने को निषेध कर दिया गया. ऐसे में मुख्यमंत्री आवास के बाहर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी हटा ली गई है. शहर में आज अखबार भी नहीं बांटे गए. जिसके बाद मुख्यमंत्री आवास में ई-पेपर, सोशल मीडिया और चैनलों के माध्यम से न्यूज की जानकारी ली जा रही है.

देखें रिपोर्ट

सीएम ने बाकी जिलों की ली रिपोर्ट
सोमवार को मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को सख्त निर्देश दिए थे कि शहर में हर हाल में लॉक डाउन लागू करवाया जाएगा. जिसके बाद डीजीपी ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की. लिहाजा, लॉक डाउन को लेकर पूरा प्रशासन आज एक्शन में दिखा. इसके अलावा सीएम और अधिकारियों ने एक बैठक कर बाकी जिलों की रिपोर्ट भी ली है.

Last Updated : Mar 24, 2020, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.