पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) आज जनता दरबार (Janta Darbar) में लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. जहां ऊर्जा विभाग, जल संसाधन, पथ निर्माण और ग्रामीण विकास विभाग सहित कई विभागों से संबंधित शिकायतें सुनी जा रही हैं. वहीं, कई फरियादी मनरेगा से संबंधित शिकायतें सीएम के सामने लेकर पहुंचा. जिस पर सीएम नीतीश ने संबंधित विभाग को फोन लगाकर कार्रवाई की बात कही.
ये भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार हैं कश्मीर में बिहारियों की हत्या के लिए जिम्मेदार..', तेजस्वी ने लगाए कई गंभीर आरोप
जनता दरबार में गया से आए एक बुजुर्ग ने बताया कि उनकी जमीन पर वन एवं पर्यावरण विभाग ने कब्जा कर लिया है. उनकी जमीन पर ही मनरेगा का काम चल रहा है. ये कैसे हो सकता है. बुजुर्ग फरियादी की शिकायत सुनकर सीएम ने तुरंत संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर पूरे मामले की जांच का आदेश दिया.
वहीं, मनरेगा के एक अन्य मामले में समस्तीपुर से पहुंचे एक युवक ने बताया कि उनके पंचायत में इस योजना के तहत 3 से 4 करोड़ रुपये का गबन किया गया है. हसनपुर के घेवरा पंचायत में अधिकारियों की मिली भगत से मनरेगा योजना में गड़बड़ी की जा रही है. मजदूरों को उनकी मजदूरी भी कई सालों से नहीं मिली है. सीएम ने युवक की बात सुनकर ग्रामीन विकास विभाग को फोन लगाकर कहा 'देखिये.. ये नौजवान समस्तीपुर से आएं हैं. मनरेगा में गड़बड़ी की बात कह रहे हैं. जरा देखिये क्या मामला है..'
बता दें कि 5 साल के बाद कोरोना काल में शुरू किए गए जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में फिलहाल सीमित संख्या में ही लोगों को शामिल किया जा रहा है. जनता दरबार में शामिल होने के लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. सीमित संख्या में लोगों को बुलाये जाने के चलते रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. बड़ी संख्या में जनता दरबार के बाहर भी लोग पहुंच रहे हैं इस उम्मीद से कि मुख्यमंत्री मिल लेंगे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगती है.
ये भी पढ़ेंः जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम आज, ऊर्जा-पथ समेत इन विभागों की CM नीतीश सुनेंगे शिकायतें
आज जनता दरबार में मुख्यमंत्री ऊर्जा विभाग, जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और पीएचईडी सहित कई विभागों की शिकायतें सुन रहे हैं. इस दौरान संबंधित विभागों के मंत्री और अधिकारी भी मौजूद हैं.