पटना: जिले के दानापुर में सड़क बंद किए जाने के विरोध में पिछले 15 दिनों स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी मांगें हैं कि उनलोगों को आवागमन के लिए रास्ता दिया जाए. जिसे आर्मी के ऑफिसरों ने बंद कर दिया है. साथ ही सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाए.
बता दें कि लोदीपुर चांदमारी बैरक सड़क बचाओ संघर्ष मोर्चा के तहत लोदीपुर में बैरक नंबर-1 पर लगाए गए बैरियर को हटाने, जर्जर सड़कों की मरम्मत करने और प्रदर्शनकारियों पर दर्जे मुकदमों को बिना शर्त वापस लने की मांग की जा रही है. इसके अलावा ये लोग अपने अन्य दो सूत्री मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं. इस विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने सोमवार को गंगा दशहरा के मौके पर गांगा मईया की आरती की और अपनी बात मानने की उनसे विनती भी की.
रास्ता चालू करने की मांग
इस मौके पर प्रदर्शनकारी महिला रिंकू देवी ने बताया कि गंगा दशहरा के मौके पर गंगा मईया की आरती की गई है. गंगा मईया से सेना के अधिकारियों को सद्बुद्धि मिले इसकी दुआ की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी मांगे है कि हमे चलने के लिए रास्ता दिया जाए. जो कि पहले से बना हुआ था उसे फिर से चालू कर दिया जाए.