ETV Bharat / state

पटना: शिया समुदाय के लोगों ने इमाम हुसैन को किया याद, कहा- इस्लाम को झुकने नहीं देंगे

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:36 PM IST

मौलाना नवी अहमद ने कहा कि हम भी इस्लाम धर्म को झुकने नहीं देंगे लड़ते-लड़ते अपनी शहादत दे देंगे. लेकिन इस्लाम को कभी झुकने नहीं देंगे.

जंजीरी मातम

पटना: राजधानी में शिया समुदाय के लोगों ने कर्बला के जंग में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन समेत 72 लोगों को याद किया. किसी ने जंजीरी मातम के जरिए तो किसी ने अपने सीने पर ठोक कर उनकी शहादत को याद किया है.

patna
सीने पर ठोक कर याद की शहादत

इस्लाम की रक्षा के लिए शहादत
बताया जाता है कि इस्लाम धर्म की रक्षा के खातिर कर्बला की जंग में अपने 72 साथियों के साथ लड़ते-लड़ते हजरत इमाम हुसैन ने शहादत दे दी थी. लेकिन इस्लाम को झुकने नहीं दिया था. इस जंग में छोटे-छोटे बच्चे, निर्दोष औरतें मार दी गयी थी. उन्हीं की शहादत को याद करके शिया समुदाय के लोग अपने शरीर को काटकर खून निकालते है. साथ ही इस बात को बताते है कि उस समय हम भी होते तो अपनी कुर्बानी देकर इस्लाम को बचाते.

patna
मौलाना नवी अहमद

इस्लाम को झुकने नहीं देंगे- नवी अहमद
शिया समुदाय के लोगो ने मोहर्रम के अंतिम दिन जंजीरी मातम के साथ हाय हुसैन की याद को गमहीन माहौल में मनाया है. सभी वर्ग के युवा, बूढ़े और छोटे-छोटे बच्चों ने कर्बला के जंग में शहीद इमाम हुसैन के साथ उनके 72 साथियों को याद किया. साथ ही मौलाना नवी अहमद ने कहा कि यह शहादत उस जमाने को याद दिलाता है. जब इस्लाम धर्म को बचाने के लिये इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों ने लड़ते- लड़ते शहादत दे दी थी. हम भी इस्लाम धर्म को झुकने नहीं देंगे. लड़ते-लड़ते अपनी शहादत दे देंगे.

जंजीरी मातम के जरिए शहीद हजरत इमाम हुसैन को किया याद

पटना: राजधानी में शिया समुदाय के लोगों ने कर्बला के जंग में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन समेत 72 लोगों को याद किया. किसी ने जंजीरी मातम के जरिए तो किसी ने अपने सीने पर ठोक कर उनकी शहादत को याद किया है.

patna
सीने पर ठोक कर याद की शहादत

इस्लाम की रक्षा के लिए शहादत
बताया जाता है कि इस्लाम धर्म की रक्षा के खातिर कर्बला की जंग में अपने 72 साथियों के साथ लड़ते-लड़ते हजरत इमाम हुसैन ने शहादत दे दी थी. लेकिन इस्लाम को झुकने नहीं दिया था. इस जंग में छोटे-छोटे बच्चे, निर्दोष औरतें मार दी गयी थी. उन्हीं की शहादत को याद करके शिया समुदाय के लोग अपने शरीर को काटकर खून निकालते है. साथ ही इस बात को बताते है कि उस समय हम भी होते तो अपनी कुर्बानी देकर इस्लाम को बचाते.

patna
मौलाना नवी अहमद

इस्लाम को झुकने नहीं देंगे- नवी अहमद
शिया समुदाय के लोगो ने मोहर्रम के अंतिम दिन जंजीरी मातम के साथ हाय हुसैन की याद को गमहीन माहौल में मनाया है. सभी वर्ग के युवा, बूढ़े और छोटे-छोटे बच्चों ने कर्बला के जंग में शहीद इमाम हुसैन के साथ उनके 72 साथियों को याद किया. साथ ही मौलाना नवी अहमद ने कहा कि यह शहादत उस जमाने को याद दिलाता है. जब इस्लाम धर्म को बचाने के लिये इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों ने लड़ते- लड़ते शहादत दे दी थी. हम भी इस्लाम धर्म को झुकने नहीं देंगे. लड़ते-लड़ते अपनी शहादत दे देंगे.

जंजीरी मातम के जरिए शहीद हजरत इमाम हुसैन को किया याद
Intro:आज सिया समुदाय के लोगो ने कर्बला के जंग में शहीद हुए हजरत इमाम हुशैन समेत 72 लोगो को याद किया गया।कोई जंजीरी मातम तो कोई अपने सीने ठोक कर उनकी शहादत को याद किया।


Body:इस्लाम धर्म की रक्षा के खातिर कर्बला की जंग में अपने 72 साथियों के साथ लड़ते लड़ते अपनी शहादत दे दिया लेकिन इस्लाम को झुकने नही दिया।इस जंग में छोटे-छोटे मासूम बच्चे,निर्दोष औरते और निश्शस्त्र लोग मारे गये।आज उन्ही को शहादत याद दिलाने के लिये सिया समुदाय के लोग अपने अपने स्तर से शरीर को ब्लेड से काटकर खून निकाल इस बात को बतलाते हैं कि उस जमाने मे हमभी होते तो अपनी कुर्वानी देकर इस्लाम को बचाते।


Conclusion:स्टोरी:-जंजीरी मातम।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-10-09-019.
एंकर:-पटना सिटी,आज सिया समुदाय के लोगो ने मोहर्रम के अंतिम दिन जंजीरी मातम के साथ हाय हुसैन की याद को गमहीन माहौल में मनाया।सभी बर्ग के युवाओ,बूढ़े,और छोटे छोटे मासूम बच्चो ने कर्बला के जंग में शहीद हुए इमाम हुशैन सहित 72 साथियों को शहादत अपने शरीर से खून निकाल कर याद किया।यह शहादत उस जमाने को याद दिलाता है इस्लाम धर्म को बचाने के लिये इमाम हुसैन ने 72 साथियों ने लड़ते लड़ते शहादत दिया है हम भी इस्लाम धर्म को झुकने नही देंगे लड़ते लड़ते हम अपनी शहादत देदेंगे लेकिन इस्लाम को झुकने नही देंगे।
बाईट(मौलाना नवी अहमद,अक़ीक़तमन्द)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.