ETV Bharat / state

अदरक-इलाइची की बात छोड़िए जनाब, अब पटना में पीजिए 'हरी मिर्च' वाली चाय

पटना के आरपीएस मोड़ के पास आर सी वेस्टर्न मॉल में हरी मिर्च वाली चाय मिलती है. जी हां, मसालेदार चाय के नाम से मशहूर इस केटली शॉप में कई तरह की चाय बनाई जाती है. राजधानीवासी इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

राजधानीवासियों को भा रही हरी मिर्च वाली चाय
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 11:49 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 11:37 AM IST

पटना: अब बरसात ने दस्तक दे दी है. रिमझिम फुहारों के बीच आपने चाय का लुत्फ तो कई बार उठाया होगा. मगर क्या कभी आपने हरी मिर्च की चाय पी है. अरे अरे-आप नहीं जानते तो परेशान मत होइए. चले आइये राजधानी में इस खास जगह पर. यहां आपको मिलेगी ये खास पेय.

अबतक आपने अदरक और इलायची वाली चाय पी होगी. लेकिन कभी हरी मिर्च की चाय की चुस्की ली है! जी हां, अब पटना में हरी मिर्ची वाली चाय मिलने लगी है. राजधानी पटना के आरपीएस मोड़ के पास आरसी वेस्टर्न मॉल में हरी मिर्च वाली चाय उपलब्ध है. मसालेदार चाय के नाम से मशहूर, इस केटली शॉप में कई तरह की चाय बनाई जाती है. राजधानीवासी इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

patna
अब पटना में पीजिए 'हरी मिर्च' वाली चाय

हरी मिर्च वाली चाय बनी लोगों की पसंद
केतली शॉप नामक दुकान को केया सेन नाम की एक बंगाली महिला चलाती हैं. अक्सर बिहार के लोग अदरक, काली मिर्च और इलाइची डालकर ही चाय बनाते हैं. इससे चाय का स्वाद भी अच्छा हो जाता है. लेकिन अब हरी मिर्च वाली चाय लोग काफी पसंद कर रहे हैं. केया सेन का मानना है कि मेट्रो सिटी की तरह पटना में भी चाय की अलग-अलग वेरायटी मिलनी चाहिए.

केतली शॉप पर मिलती है चाय की कई वेरायटी
केया सेन का कहना है कि बिहार के लोगों को सिर्फ एक ही तरह की चाय के बारे में पता है और वो है कुल्हड़ चाय. लेकिन चाय की भी बहुत सारी वेरायटी होती है. मैं भी चाय की काफी शौकीन हूं. ये कॉनसेप्ट लाने से पहले मैंने बहुत सारा एक्सपेरीमेंट किया है.

हरी मिर्च वाली चाय लोगों को काफी पसंद आ रही है.

कीमत 25 रुपये से लेकर 35 रुपये तक
केतली शॉप के मालिक ने कहा कि हमारे दुकान की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां डिफ्रेंट फ्लेवर्स की चाय मिलती है. हरी मिर्च डालकर जो चाय बनती है उसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा मसाला टी और लेमन टी जैसे कई प्रकार की चाय बनाई जाती है. दुकान में हल्के-फुल्के नाश्ते का भी प्रबंध है. यहां चाय की कीमत 25 रुपये से लेकर 35 रुपये तक है.

ग्राहकों ने की तारीफ
यहां आने वाले ग्राहक भी केटली शॉप की प्रशंसा कर रहे हैं. ग्राहकों का मानना है कि राजधानी पटना की यह पहली चाय दुकान है, जहां पर तरह-तरह की चाय मिलती है. खास कर हरी मिर्च की चाय का स्वाद लाजवाब है. ज्यादातर, कुल्हड़ में परोसे जाने वाले चाय लोग बहुत चाव से पीते हैं. केटली शॉप में मसालेदार चाय भी कुल्हड़ में ही परोसा जाता है. निश्चित तौर पर मसालेदार चाय अगर मिट्टी के बने कुल्हड़ में मिले तो स्वाद दोगुनी हो जाती है.

पटना: अब बरसात ने दस्तक दे दी है. रिमझिम फुहारों के बीच आपने चाय का लुत्फ तो कई बार उठाया होगा. मगर क्या कभी आपने हरी मिर्च की चाय पी है. अरे अरे-आप नहीं जानते तो परेशान मत होइए. चले आइये राजधानी में इस खास जगह पर. यहां आपको मिलेगी ये खास पेय.

अबतक आपने अदरक और इलायची वाली चाय पी होगी. लेकिन कभी हरी मिर्च की चाय की चुस्की ली है! जी हां, अब पटना में हरी मिर्ची वाली चाय मिलने लगी है. राजधानी पटना के आरपीएस मोड़ के पास आरसी वेस्टर्न मॉल में हरी मिर्च वाली चाय उपलब्ध है. मसालेदार चाय के नाम से मशहूर, इस केटली शॉप में कई तरह की चाय बनाई जाती है. राजधानीवासी इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

patna
अब पटना में पीजिए 'हरी मिर्च' वाली चाय

हरी मिर्च वाली चाय बनी लोगों की पसंद
केतली शॉप नामक दुकान को केया सेन नाम की एक बंगाली महिला चलाती हैं. अक्सर बिहार के लोग अदरक, काली मिर्च और इलाइची डालकर ही चाय बनाते हैं. इससे चाय का स्वाद भी अच्छा हो जाता है. लेकिन अब हरी मिर्च वाली चाय लोग काफी पसंद कर रहे हैं. केया सेन का मानना है कि मेट्रो सिटी की तरह पटना में भी चाय की अलग-अलग वेरायटी मिलनी चाहिए.

केतली शॉप पर मिलती है चाय की कई वेरायटी
केया सेन का कहना है कि बिहार के लोगों को सिर्फ एक ही तरह की चाय के बारे में पता है और वो है कुल्हड़ चाय. लेकिन चाय की भी बहुत सारी वेरायटी होती है. मैं भी चाय की काफी शौकीन हूं. ये कॉनसेप्ट लाने से पहले मैंने बहुत सारा एक्सपेरीमेंट किया है.

हरी मिर्च वाली चाय लोगों को काफी पसंद आ रही है.

कीमत 25 रुपये से लेकर 35 रुपये तक
केतली शॉप के मालिक ने कहा कि हमारे दुकान की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां डिफ्रेंट फ्लेवर्स की चाय मिलती है. हरी मिर्च डालकर जो चाय बनती है उसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा मसाला टी और लेमन टी जैसे कई प्रकार की चाय बनाई जाती है. दुकान में हल्के-फुल्के नाश्ते का भी प्रबंध है. यहां चाय की कीमत 25 रुपये से लेकर 35 रुपये तक है.

ग्राहकों ने की तारीफ
यहां आने वाले ग्राहक भी केटली शॉप की प्रशंसा कर रहे हैं. ग्राहकों का मानना है कि राजधानी पटना की यह पहली चाय दुकान है, जहां पर तरह-तरह की चाय मिलती है. खास कर हरी मिर्च की चाय का स्वाद लाजवाब है. ज्यादातर, कुल्हड़ में परोसे जाने वाले चाय लोग बहुत चाव से पीते हैं. केटली शॉप में मसालेदार चाय भी कुल्हड़ में ही परोसा जाता है. निश्चित तौर पर मसालेदार चाय अगर मिट्टी के बने कुल्हड़ में मिले तो स्वाद दोगुनी हो जाती है.

Intro:एंकर पटना के आरपीएस मोड़ के पास आर सी वेस्टर्न मॉल में हरी मिर्च वाली चाय मिलती है जी हां आपको बता दें कि मसालेदार चाय के नाम से मशहूर केटली शॉप में इस तरह का चाय बनाया जाता है और पटना बासी भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं दुकान माल के कैंपस के अंदर ही है लेकिन इस छोटे दुकान को चाय की केतली रखकर खूब अच्छे तरीके से सजाया गया है जिससे कि दूर से ही ग्राहक पहचान ले कि यह दुकान चाय का है और वह भी स्पेशल चाय का दुकान केतली शॉप नाम के दुकान को बंगाली महिला चलाती है और तरह-तरह के मसालेदार चाय बनाती है अक्सर बिहार के लोग अदरक काली मिर्च और इलाइची डालकर ही चाय बनाया करते थे और इससे चाय का स्वाद भी अच्छा हो जाता है लेकिन अब पटना बासी हरी मिर्च डाला हुआ चाय पीना काफी पसंद कर रहे हैं केया सेन का मानना है कि मेट्रो सिटी के तरह ही पटना वासियों को हम नए किस्म का चाय बना कर दे रहे हैं जो काफी पसंद आ रहा है


Body:केया सेन नाम के बंगाली महिला का मानना है कि हम बिहार के लोगों को सिर्फ चाय पत्ती चीनी और दूध डालकर चाय बनाते देखते थे मैं भी चाय का काफी शौकीन हूंऔर मैं अनुभव के आधार पर मसालेदार चाय बनाती हूं उन्होंने कहा कि हमारे दुकान की सबसे बड़ी खासियत हरे मिर्च डालकर जो चाय बनता है वही है और ग्राहक इसे काफी पसंद करते हैं उन्होंने कहा कि एक्सपेरिमेंट करते करते अब हम कई तरह के मसालेदार चाय बनाते हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है पहले केया एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी अब वह केतली शॉप नाम के चाय दुकान को चलाती है साथ में उनके दुकान में हल्का-फुल्का नाश्ता का भी प्रबंध है साथ ही मैगी के कई आइटम्स केया बनाना जानती है जो ग्राहकों को परोसती है। इस दुकान में चाय की कीमत भी ₹25 सिर्फ ₹35 ही रखी गई है जिससे कि ग्राहक आसानी से यहां चाय पी सके बाइट केया सेन केतली शॉप की मालकिन


Conclusion:यहां आने वाले ग्राहक भी बखूबी मसालेदार चाय की चुस्की लेते हैं और केटली शॉप की प्रशंसा करते नजर आते हैं ग्राहकों का मानना है कि राजधानी पटना का यह ऐसा पहला चाय दुकान है जहां पर की तरह तरह के मसालेदार चाय मिलते हैं और खास करके हरी मिर्च के उपयोग कर जो चाय बनाई जाती है उसका स्वाद लाजवाब है। बाइट ग्राहक। बिहार के लोग चाय के काफी शौकीन होते हैं और तरह-तरह के चाय पीने की उनकी इच्छा होती है ज्यादातर कुल्हड़ में परोसे जाने वाले चाय लोग बहुत चाव से पीते हैं केटली शॉप में भी जो मसालेदार चाय बनाई जाती है उसे कुल्हड़ में परोसा जाता है मिट्टी के बने कुल्हड़ में चाय का स्वाद ही अलग हो जाता है निश्चित तौर पर मसालेदार चाय अगर मिट्टी के बने कुल्हड़ में मिले तो और स्वाद का क्या कहना राजधानी पटना में धीरे धीरे केटली शॉप के मसालेदार चाय मशहूर होते जा रही है ग्राहकों का मानना है कि पटना के सभी क्षेत्र में इस तरह का चाय का दुकान होना चाहिए जो कि स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है अदरक वाली चाय हो या इलायची वाली चाय हो या हरी मिर्च की चाय निश्चित तौर पर स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होती है हरी मिर्च डालने के बाद चाय का टेस्ट कुछ कड़वी जरूर होती है लेकिन उससे स्वाद और अच्छा हो जाता है लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं
Last Updated : Jul 17, 2019, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.