पटनाः बुधवार को 5 राफेल लड़ाकू विमान आने की खबर से प्रदेश सहित पूरे देश में खुशी की लहर देखी गयी. पटना में भी इसको लेकर आम जनता से लेकर नेताओं तक में काफी उत्साह देखा गया.
जाप के राष्ट्रीय महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान के आने से हमारा वायुसेना मजबूत हुआ है. अब पड़ोसी देश हमें आंख दिखाने से गुरेज करेंगे. भारत पलक झपकते ही दुश्मनों के ठिकानों को तबाह कर देगा.
लोगों में उत्साह
पटना के पाटलिपुत्रा कॉलोनी के रहने सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञान शंकर ने बताया कि राफेल का देश में आगमन को लेकर वे काफी उत्साहित हैं. वहीं, अन्य लोग भी खुशी जता रहे हैं.
भारत के राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप के 5 जहाज सोमवार को फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुआ था. जो कि बुधवार को अंबाला वायुसेना स्टेशन पर दोपहर के 3 बजकर दस सेकेंड पर लैंड किया.
बढ़ी है भारत की ताकत
बता दें कि भारत ने वायुसेना के लिए 36 राफेल विमान खरीदने का 59 हजार करोड़ रुपए में करार किया है. भारत को यह लड़ाकू विमान ऐसे समय में मिले हैं, जब उसका पूर्वी लद्दाख में सीमा के मुद्दे पर चीन के साथ गतिरोध चल रहा है. राफेल को ताकतवर बना रही है इसमें लगने वाली मिसाइलें, जिनकी अचूक और सैकड़ों किलोमीटर तक की मारक क्षमता दुश्मनों के खेमे में खलबली मचा देगी.