पटनाः पटना जू में भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप का असर देखने को मिला. रविवार को काफी भीड़-भाड़ रहने वाले पटना जू में अपेक्षाकृत कम लोग दिखे. लोग एहतियातन भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बच रहे हैं. सरकारी गाइडलाइन के अनुसार जू को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक और पार्क सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक ही खोलने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः जमुई: शाम 7 बजे के बाद पुलिस को दिखाना पड़ता है डंडा, तब गिरते हैं शटर
पटना में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ रही है. भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर प्रशासन लगातार नजर रख रहा है. शाम 7 बजे के बाद दुकानों को बंद कराया जा रहा है. जू और पार्क को लेकर भी सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई थी.
बता दें कि प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3,756 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14,695 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 90,751 सैम्पल की कोरोना जांच की गई है. अब तक कुल 2,45,69,965 सैम्पलों की जांच हुई है.