पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार सुबह झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. इससे मौसम सुहाना हो गया है. पटनावासियों को इस बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: देखें पूर्वी चंपारण के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एरियल दृश्य, चारों तरफ पानी ही पानी
पटना समेत कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई थी. अचानक सुबह बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल गया. जिससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली.
प्रदेश के कई जिलों में लागातार बारिश से आधे दर्जन से अधिक नदियों के जल स्तर में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इसके चलते सैकड़ों गावों में नदियों की पानी भर गया है. वहीं, हिमालय, उतराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिस और नेपाल से पानी छोड़ने के चलते उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ आ गई है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Alert: बिहार के 24 जिलों में ब्लू और येलो अलर्ट जारी, जानें क्या होता है इन रंगों का मतलब
प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) जल संसाधन मंत्री के साथ लगातार हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. बाढ़ ग्रस्त जिलों के डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने और लोगों की परेशानी को यथासंभव दूर करने के निर्देश दिये गये हैं.