पटना: राजधानी पटना समेत ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान को गति देने और खासकर दूसरे डोज के वैक्सीन से लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से शनिवार के दिन मेगा वैक्सीनेशन (Mega Camp) अभियान चलाया गया. एक लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया. ऐसे में शनिवार रात 8:00 बजे तक पटना में कुल 89780 वैक्सीनेशन हुए. लक्ष्य से वैक्सीनेशन करीब 10 हजार कम वैक्सीनेशन शनिवार को हुआ.
ये भी पढ़ें : प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के कोटे में कटौती, ये है इसकी वजह
दरअसल. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीनेशन का टार्गेट डेढ़ लाख वैक्सीन का रखा गया था मगर अंतिम समय में टार्गेट को घटा करके एक लाख कर दिया गया मगर बावजूद इसके लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया. हालांकि मेगा वैक्सीनेशन होने के वजह से वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा नजर आई और लोगों में वैक्सीन लेने को लेकर उत्साह भी काफी दिखा.
पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में बने वैक्सीनेशन सेंटर के कार्यपालक सहायक शिवम राज ने बताया कि मेगा वैक्सीनेशन के दिन लोगों में वैक्सीन लेने को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीनेशन ड्राइव का उद्देश्य भी यही है कि अधिक से अधिक दूसरे डोज वालों को लाभान्वित किया जाए क्योंकि सेकंड डोज का ड्यू काफी ज्यादा हो गया था.
ये भी पढ़ें- तीसरी लहर से निपटने के लिए बिहार BJP का एक्शन प्लान- 'हर बूथ पर तैनात होंगे कोरोना योद्धा'
'इस सेंटर पर सुबह दिन के 9 बजे से शाम 4 के शिफ्ट में 600 वैक्सीनेशन हुए हैं. जिनमें करीब 400 सेकंड डोज वाले रहे. शाम की शिफ्ट में भी वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह लोगों का अधिक है. काफी संख्या में लोग वैक्सीन के लिए लाइन में लोग रहे.' :- शिवम राज, कार्यपालक सहायक वैक्सीनेशन सेंटर
पटना के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस. पी. विनायक ने बताया कि मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए 550 टीमें तैनात की गई हैं जो विभिन्न सेंटरों पर कार्य कर रही हैं. प्रत्येक सेंटर पर दो से तीन टीमें लगी हुई हैं. जिले में कुल 260 जगहों पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक टीमें लगाई गई हैं क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की गति कम थी.
इसे भी पढ़ें- VIDEO : भीड़ देखिए...महिलाएं वैक्सीन लेने आयी हैं या कोरोना बांटने
'ग्रामीण क्षेत्रों में फर्स्ट डोज और सेकंड डोज दोनों के लिए काफी संख्या में लोग सेंटर पर पहुंच रहे हैं. शहरी क्षेत्र में जो पूर्व से वैक्सीनेशन सेंटर हैं. वहीं वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. शहरी क्षेत्र में कई ऐसे वार्ड हैं जहां शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने में काफी कम संख्या बची है. वैक्सीनेशन को लेकर लोगों का उत्साह अच्छा नजर आ रहा है.' :- डॉ एसपी विनायक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी