ETV Bharat / state

जलजमाव में तबाह हो गई गृहस्थी, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया उग्र प्रदर्शन

पटना के राजेंद्र नगर के काजीपुर स्लम बस्ती के लोगों ने जलजमाव के बाद हुए नुकसान को लेकर प्रदर्शन किया. लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की.

लोगों का उग्र प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 8:49 PM IST

पटना: राजधानी के राजेंद्र नगर, काजीपुर इलाके में कई दिनों तक बारिश का पानी जमा था. इसके चलते इलाके के लोगों का काफी नुकसान हुआ है. जलजमाव के बाद हुए नुकसान की भरपाई को लेकर पटना के स्थानीय लोगों ने दिनकर गोलंबर पर विरोध प्रदर्शन कर जाम लगा दिया. वहीं, आगजनी भी की.

संवाददाता नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

बुधवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जल निकासी को लेकर इलाके का जायजा लिया. वहीं, दूसरी तरफ लोगों ने जलजमाव के चलते हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की. ईटीवी भारत संवाददाता नीरज त्रिपाठी ने लोगों से बात कर उनके प्रदर्शन के बारे में जाना. लोगों का कहना है कि उनका कीमती सामान बर्बाद हो गया है. हालत ये है कि खाने को लाले पड़े हुए हैं. त्योहार नजदीक है. ऐसे में लोगों की सरकार से मांग है कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए.

आगजनी कर किया गया प्रदर्शन
आगजनी कर किया गया प्रदर्शन

'नहीं मिली सरकारी सुविधाएं'
काजीपुर स्लम बस्ती के लोगों ने आरोप लगाया है कि वोट लेने के समय जनप्रतिनिधि उनके इलाके में आते हैं और इतनी बड़ी विभीषिका के समय उनके इलाके में हालचाल लेने कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा. हालत यह है कि अब इन इलाके में रहने वाले लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं.

पटना: राजधानी के राजेंद्र नगर, काजीपुर इलाके में कई दिनों तक बारिश का पानी जमा था. इसके चलते इलाके के लोगों का काफी नुकसान हुआ है. जलजमाव के बाद हुए नुकसान की भरपाई को लेकर पटना के स्थानीय लोगों ने दिनकर गोलंबर पर विरोध प्रदर्शन कर जाम लगा दिया. वहीं, आगजनी भी की.

संवाददाता नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

बुधवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जल निकासी को लेकर इलाके का जायजा लिया. वहीं, दूसरी तरफ लोगों ने जलजमाव के चलते हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की. ईटीवी भारत संवाददाता नीरज त्रिपाठी ने लोगों से बात कर उनके प्रदर्शन के बारे में जाना. लोगों का कहना है कि उनका कीमती सामान बर्बाद हो गया है. हालत ये है कि खाने को लाले पड़े हुए हैं. त्योहार नजदीक है. ऐसे में लोगों की सरकार से मांग है कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए.

आगजनी कर किया गया प्रदर्शन
आगजनी कर किया गया प्रदर्शन

'नहीं मिली सरकारी सुविधाएं'
काजीपुर स्लम बस्ती के लोगों ने आरोप लगाया है कि वोट लेने के समय जनप्रतिनिधि उनके इलाके में आते हैं और इतनी बड़ी विभीषिका के समय उनके इलाके में हालचाल लेने कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा. हालत यह है कि अब इन इलाके में रहने वाले लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं.

Intro:पटना के राजेंद्र नगर काजीपुर इलाके में कई दिनों तक बारिश का पानी जमा था और इस कारण इलाके के लोगों का काफी नुकसान हुआ था दरअसल इलाके के रहने वाले लोगों के घरों में बारिश का पानी कई दिनों तक घुसा रहा जिस कारण उनके घर में रखे सामानों की भी काफी क्षति हुई और आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद राजेंद्र नगर इलाके में पीड़ितों से मुलाकात कर रहे हैं और इसी कड़ी में बाढ़ के पानी से हुए नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर पटना के राजेंद्र नगर दिनकर गोलंबर को स्थानीय लोगों ने जाम कर आगजनी और प्रदर्शन किया है......


Body:प्रदर्शन कर रहे लोगों से जब ईटीवी संवाददाता ने बात की तो लोगों ने बताया कि उनके घर और घर में रखे सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और आज हालात यह हैं कि उन इलाके के रहने वाले लोगों को खाने के लाले पड़े हुए और कहीं ना कहीं इसी बात से आक्रोशित होकर आज काजीपुर स्लम बस्ती के लोगों ने दिनकर चौराहे पर आगजनी प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की लोगों की मांग है कि इस बारिश के पानी से जो उन्हें क्षति हुई है उसकी क्षतिपूर्ति सरकार जल्द से जल्द करें....


Conclusion:स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि वोट लेने के समय जनप्रतिनिधि उनके इलाके में आते हैं और इतनी बड़ी विभीषिका के समय उनके इलाके में उनका हालचाल लेने कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा प्रदर्शन कर रहे लोगों ने साफतौर से कहा है कि किसी नेता ने उनकी सुध अभी तक नहीं ली है हालात यह है कि अब इन इलाके के स्लम बस्ती रहने वाले लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं और जनप्रतिनिधि है दिखावा करने में ही मशगूल है....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.