ETV Bharat / state

लड़की से पता पूछा तो खंभे से बांधकर मारा, देखें VIDEO - Maner Police Station

पटना के मनेर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग दो युवकों को पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

मनेर में दो युवकों की पिटाई
मनेर में दो युवकों की पिटाई
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 9:32 AM IST

पटना: राजधानी पटना (Patna) के मनेर थाना (Maner Police Station) इलाके में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. जहां महीनावा गांव में एक लड़की से पता पूछने से गुस्साए ग्रामीणों ने दो युवकों को पहले तो बंधक बना लिया, फिर बड़ी बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. दोनों युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढें:पटना: रास्ता भटके 2 राहगीरों को भीड़ ने चोर समझकर पीटा, 60 अज्ञात पर FIR

जानकारी के मुताबिक गांव की दो युवती पढ़ने के लिए जा रही थी. इसी दौरान दो युवकों ने लड़कियों से उसके घर का पता पुछा. जिसके बाद दोनों लड़कियों ने शोर मचाते हुए इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी. जिस पर गांव के लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. उसके बाद उसकी पिटाई कर दी.

देखें ये वीडियो

लोगों ने दोनों युवकों को बेल्ट से इस कदर पीटा की देख कर किसी का भी दिल पसीज जाए. लेकिन वहां मौजूद लोगों को जरा भी फर्क नहीं पड़ा. वह लगातार दोनों युवकों की पिटाई करते रहे. पीड़ित बार-बार गिड़गिड़ाता रहा. इसके बावजूद उसकी पिटाई होती रही. लोगों ने दोनों युवकों के कपड़े तक फाड़ दिए.

ये भी पढें:VIDEO: पटना में मोबाइल छिनतई के आरोप में दो युवकों की पिटाई

खंभे से बांधकर मारपीट करने के कारण दोनों युवकों के शरीर पर कई जगह चोट लगी है. तभी किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो 10 दिन पुरानी बताई जा रही है. पिटाई का वीडियो वायरल होते ही पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मनेर थानाध्यक्ष आलोक कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो की जानकारी उन्हें भी मिली है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अगर वीडियो की सत्यता की पुष्टि हो जाती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

पटना: राजधानी पटना (Patna) के मनेर थाना (Maner Police Station) इलाके में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. जहां महीनावा गांव में एक लड़की से पता पूछने से गुस्साए ग्रामीणों ने दो युवकों को पहले तो बंधक बना लिया, फिर बड़ी बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. दोनों युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढें:पटना: रास्ता भटके 2 राहगीरों को भीड़ ने चोर समझकर पीटा, 60 अज्ञात पर FIR

जानकारी के मुताबिक गांव की दो युवती पढ़ने के लिए जा रही थी. इसी दौरान दो युवकों ने लड़कियों से उसके घर का पता पुछा. जिसके बाद दोनों लड़कियों ने शोर मचाते हुए इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी. जिस पर गांव के लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. उसके बाद उसकी पिटाई कर दी.

देखें ये वीडियो

लोगों ने दोनों युवकों को बेल्ट से इस कदर पीटा की देख कर किसी का भी दिल पसीज जाए. लेकिन वहां मौजूद लोगों को जरा भी फर्क नहीं पड़ा. वह लगातार दोनों युवकों की पिटाई करते रहे. पीड़ित बार-बार गिड़गिड़ाता रहा. इसके बावजूद उसकी पिटाई होती रही. लोगों ने दोनों युवकों के कपड़े तक फाड़ दिए.

ये भी पढें:VIDEO: पटना में मोबाइल छिनतई के आरोप में दो युवकों की पिटाई

खंभे से बांधकर मारपीट करने के कारण दोनों युवकों के शरीर पर कई जगह चोट लगी है. तभी किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो 10 दिन पुरानी बताई जा रही है. पिटाई का वीडियो वायरल होते ही पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मनेर थानाध्यक्ष आलोक कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो की जानकारी उन्हें भी मिली है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अगर वीडियो की सत्यता की पुष्टि हो जाती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.