पटना(पुनपुन): पुनपुन प्रखंड के वार्ड नंबर-13 में नल जल योजना के तहत टंकी लगातर घरों तक पाईप तो पहुंचा दिया गया है. लेकिन उससे घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. जिससे स्थानीय लोगों के बीच जल संकट गहरा गया है. लोग एक किलोमीटर दूर जाकर पानी लाने को विवश हैं.
ये भी पढ़ेंः गया: आधा-अधूरे बने मनियारा डैम से पानी खत्म, 50 गांव में जल संकट होने का आसार
ऐसे में लोग अब विरोध प्रदर्शन करने पर उतारू हो गए हैं. लोगों ने बाल्टी से साथ मोहल्लों में प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. लोगों ने कहा कि पानी की समस्या से पूरा मोहल्ला त्रस्त हो गया है. लोगों को मजबूरी में एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है.
लोगों ने कहा 'इस वार्ड में 7 महीना पहले ही नल जल योजना के तहत पाईप बिछाया गया था. लेकिन आज तक पानी नहीं आया है. मोहल्ले के लोग पानी की समस्या से त्रस्त हैं. संबंधित अधिकारी से कई बार गुहार लगाया जा चुका है, लेकिन कोई सुधी लेने को नहीं आता है.'