पटना: पुलिस मुख्यालय को लगातार ये सूचना मिल रही थी कि लॉकडाउन के समय में भी दीघा बाजार सहित कुर्जी के कई क्षेत्रों में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर आज पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा खुद सड़क पर उतरे. पुलिस बल के साथ उन्होंने कई दोपहिया और चार पहिया वाहनों को रोका.
पुलिस को चटकानी पड़ी लाठी
इस दौरान पुलिस ने अनावश्यक कार्य से निकलने वालों पर लाठी भी चटकाई. दीघा बाजार से लेकर कुर्जी पुल तक एसएसपी की मॉनिटरिंग में आज यह कार्रवाई की गई. साथ ही लोगों से अपील भी की गई कि लॉकडाउन के दौरान वह घर में रहें.
बेवजह घर से बाहर निकल रहे लोग
बता दें कि हाल में ही दीघा हाट को मुख्य सड़क से हटाकर पोस्ट ऑफिस गली में कर दिया गया है. इसके बावजूद भी शाम के समय भीड़ कम नहीं होने का नाम ले रही थी. आज अंततः पुलिस को वहां पर कार्रवाई करनी पड़ी.