पटना: पुनपुन थाना क्षेत्र के केवड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया रहे नरेश सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना उस वक्त हुई थी जब वह दलान पर बैठ कर जमीन विवाद मामले में पंचायती कर रहे थे. उसी समय सरेआम दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. सोमवार को उनकी याद में पुनपुन में शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां पर सैकड़ों लोग शामिल हुए. लोगों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पंचायत प्रतिनिधि शोक सभा में शामिल हुए.
पढ़ें- Nalanda Murder: जमीन विवाद में पोते ने दादा को गोलियों से भूना, बचाने के लिए आई नातिन भी घायल
पूर्व मुखिया की हत्या से आक्रोश: पूर्व मुखिया नरेश सिंह की हत्या के बाद पूरे पुनपुन में आक्रोश का माहौल है. वहीं उनकी याद में शोक सभा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. मौके पर पूर्व विधान पार्षद बाल्मीकि सिंह, पूर्व विधायक अरुण मांझी और पूर्व मंत्री रहे श्याम रजक शामिल हुए और सैकड़ों की संख्या में कई राजनीतिक दल मुखिया पंचायत प्रतिनिधि सामाजिक और गणमान्य लोग शामिल हुए. 2 मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया है. इसके साथ ही सरकार से उन अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई.पूर्व मंत्री रहे श्याम रजक ने कहा कि नरेश सिंह अपने जमाने के काफी सामाजिक मुखिया रहे हैं. उनकी हत्या हो जाना काफी निंदा का विषय है.
"उन सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए. इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं."- श्याम रजक, पूर्व मंत्री, बिहार
अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग: वहीं मौके पर पहुंचे पूर्व विधान पार्षद बाल्मीकि सिंह एवं पूर्व विधायक अरुण मांझी एवं जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि हम सरकार से मांग करेंगे कि इस हत्या में संलिप्त अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. लोगों में इस घटना के बाद से नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग जोर-शोर से उठायी है.