पटना: कोरोना संक्रमण की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए बिहार में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन के समय में ही राज्य के पीडीएस दुकानदार बुधवार से हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी दयानंद प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इससे कई पीडीएस दुकानदार संक्रमित हो रहे हैं और कई दुकानदार की मृत्यु भी इस संक्रमण से हो गई है.
'ई-पॉश मशीन से नहीं वितरण करेंगे राशन'
जनरल सेक्रेटरी दयानंद प्रसाद ने कहा कि हम लोग पहले ही सरकार से यह मांग कर रहे थे कि ई पॉश मशीन से राशन का वितरण नहीं करेंगे. लेकिन सरकार हमारी मांग को नहीं मान रही है और बार-बार ई-पॉश मशीन से ही राशन का वितरण करने को कह रही है. जिससे ज्यादातर हमारे डीलर कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि हम लोग आज से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
'हड़ताल पर रहेंगे 51 हजार पीडीएस दुकानदार'
दयानंद प्रसाद ने कहा कि हमारी मांग है कि मैन्युअल तरीके से अभी राशन वितरण का परमिसन राज्य सरकार दे. साथ ही पीडीएस दुकानदारों का 50 लाख रुपये का बीमा करवाया जाए. साथ ही जो कमीशन की राशि तीन महीने से सरकार ने बकाया रखा है, उसका भुगतान शीघ्र किया जाए. उन्होंने कहा कि जबतक सरकार हमारी इन तीन मांगो को नहीं मानती है. राज्य में 51 हजार पीडीएस दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे.
वहीं, उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण काल में कई राज्यों ने ई-पॉश मशीन से राशन वितरण व्यवस्था बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, तो फिर सरकार क्यों नहीं व्यवस्था को बदलती है. हमलोगों को कोरोना काल में मैनुअली राशन वितरण करने का आदेश दिया जाए.