ETV Bharat / state

पैक्स चुनाव: पहले चरण की वोटिंग जारी, कतार में लगे मतदाता - pax election

खगड़िया, परबत्ता, बेलदौर, दानापुर, फुलवारीशरीफ, और लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड में पैक्स चुनाव की वोटिंग जारी है.

पैक्स चुनाव
पैक्स चुनाव
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 8:06 AM IST

Updated : Dec 9, 2019, 10:53 AM IST

पटना: पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी हो है, बक्सर एवं इटाढ़ी प्रखंड की 28 पंचायत में मतदान हो रहा है. इसके अलावा खगड़िया, परबत्ता, बेलदौर, दानापुर, फुलवारीशरीफ, और लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और ये शाम 3 बजे तक चलेगा. पहले चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम समाप्त हो गया था.

आज के दिन वाहन परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. मतदाताओं के अतिरक्ति कोई भी व्यक्ति राज्य निर्वाचन प्राधिकार के वैध प्रवेश पत्र के बिना मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा. किसी प्रकार की शिकायत पर्यवेक्षक से की जा सकती है.

बक्सर से ईटीवी भारत के लिए उमेश पांडे की रिपोर्ट

LIVE UPDATE

खगड़िया परबत्ता और बेलदौर में वोटिंग शुरू

बेलदौर में 12 पैक्स के लिए 22 मतदान केंद्र

परबत्ता में 18 पैक्स के लिए 34 मतदान केंद्र

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दानापुर और फुलवारीशरीफ में पैक्स चुनाव की वोटिंग

2
वोट देने जाता मतदाता

सुबह 7 बजे से मतदान शुरू

दानापुर की 7 पंचायतों में वोटिंग हो रही है

फुलवारीशरीफ में 6 पंचायतों में चुनाव है

लखीसराय में प्रथम चरण का पैक्स चुनाव

सूर्यगढ़ा प्रखंड के 8 पैक्सों में होगा चुनाव

6
अपने-अपने वोटर कार्ड के साथ वोट देने पहुंचे मतदाता

17 मतदान केंद्रों पर 7 बजे से मतदान शुरू

ज्यादातर मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित

नक्सल प्रभावित सभी केंद्रों पर विशेष बल तैनात

मोतिहारी में पैक्स चुनाव का मतदान शुरू

छह प्रखंडों के 72 पैक्सों के लिए हो रहा है मतदान

मतदान के लिए बनाए गए हैं 268 मतदान केंद्र

72 पैक्स के लिए 1,77,823 मतदाता डालेंगे वोट

पकड़ीदयाल, आदापुर, छौड़ादानो, रक्सौल, रामगढ़वा और बनकटवा प्रखंडों में हो रहा है चुनाव

मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

3
वोट करती महिला

रोहतास में पैक्स चुनाव की वोटिंग शुरू

कई गावों में डाले जा रहे हैं वोट

वोट देने के लिए कतार में लगे हैं मतदाता

pax election
वोटिंग के लिए लाइन में लगे मतदाता

गोपालगंज में पांच चरण में होने वाले पैक्स चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी.
प्रथम चरण में चार प्रखंडों में मतदान. इस चरण में 90 हजार से अधिक मतदाता.
158 मतदान केंद्रों पर मतदान करने पहुंचे मतदाता.
3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया.
4 बजे से मतगणना.

पटना: पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी हो है, बक्सर एवं इटाढ़ी प्रखंड की 28 पंचायत में मतदान हो रहा है. इसके अलावा खगड़िया, परबत्ता, बेलदौर, दानापुर, फुलवारीशरीफ, और लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और ये शाम 3 बजे तक चलेगा. पहले चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम समाप्त हो गया था.

आज के दिन वाहन परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. मतदाताओं के अतिरक्ति कोई भी व्यक्ति राज्य निर्वाचन प्राधिकार के वैध प्रवेश पत्र के बिना मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा. किसी प्रकार की शिकायत पर्यवेक्षक से की जा सकती है.

बक्सर से ईटीवी भारत के लिए उमेश पांडे की रिपोर्ट

LIVE UPDATE

खगड़िया परबत्ता और बेलदौर में वोटिंग शुरू

बेलदौर में 12 पैक्स के लिए 22 मतदान केंद्र

परबत्ता में 18 पैक्स के लिए 34 मतदान केंद्र

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दानापुर और फुलवारीशरीफ में पैक्स चुनाव की वोटिंग

2
वोट देने जाता मतदाता

सुबह 7 बजे से मतदान शुरू

दानापुर की 7 पंचायतों में वोटिंग हो रही है

फुलवारीशरीफ में 6 पंचायतों में चुनाव है

लखीसराय में प्रथम चरण का पैक्स चुनाव

सूर्यगढ़ा प्रखंड के 8 पैक्सों में होगा चुनाव

6
अपने-अपने वोटर कार्ड के साथ वोट देने पहुंचे मतदाता

17 मतदान केंद्रों पर 7 बजे से मतदान शुरू

ज्यादातर मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित

नक्सल प्रभावित सभी केंद्रों पर विशेष बल तैनात

मोतिहारी में पैक्स चुनाव का मतदान शुरू

छह प्रखंडों के 72 पैक्सों के लिए हो रहा है मतदान

मतदान के लिए बनाए गए हैं 268 मतदान केंद्र

72 पैक्स के लिए 1,77,823 मतदाता डालेंगे वोट

पकड़ीदयाल, आदापुर, छौड़ादानो, रक्सौल, रामगढ़वा और बनकटवा प्रखंडों में हो रहा है चुनाव

मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

3
वोट करती महिला

रोहतास में पैक्स चुनाव की वोटिंग शुरू

कई गावों में डाले जा रहे हैं वोट

वोट देने के लिए कतार में लगे हैं मतदाता

pax election
वोटिंग के लिए लाइन में लगे मतदाता

गोपालगंज में पांच चरण में होने वाले पैक्स चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी.
प्रथम चरण में चार प्रखंडों में मतदान. इस चरण में 90 हजार से अधिक मतदाता.
158 मतदान केंद्रों पर मतदान करने पहुंचे मतदाता.
3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया.
4 बजे से मतगणना.

Intro:2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बहुजन समाज पार्टी, शहर के नगर भवन में बुलाई कार्यकर्ताओं की बैठक, आगामी चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करने के लिए दीया कई दिशा निर्देश।


Body:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी बिहार में जमीन तलाशना शुरू कर दिया है पार्टी के जनाधार को मजबूत करने के लिए बक्सर पहुचे बासपा के प्रदेश प्रभारी,रामजी गौतम ने शहर के नगर भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई एवं बक्सर जिलां के चारो बिधानसभा में जमीन पर उतरकर कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान इन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक बुलाई गई है।पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान से लेकर कई कार्यक्रम पार्टी के द्वारा बिहार में चलाया जा रहा है।जिसका सकारत्मक परिणाम भी आने लगा है,की बड़ी संख्या में दूसरे पार्टी को छोड़कर बासपा में शामिल हो रहे है। byte रामजी गौतम बिहार प्रदेश प्रभारी बासपा


Conclusion:गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ,सभी राजनीतिक पार्टियों ने जमीन तलाशना शुरू कर दी है ,आने वाले चुनावी महासमर में जनता के विश्वास को कौन कितना जीत पाता है यह तो वक्त ही बताएगा।
Last Updated : Dec 9, 2019, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.