पटना: पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी हो है, बक्सर एवं इटाढ़ी प्रखंड की 28 पंचायत में मतदान हो रहा है. इसके अलावा खगड़िया, परबत्ता, बेलदौर, दानापुर, फुलवारीशरीफ, और लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और ये शाम 3 बजे तक चलेगा. पहले चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम समाप्त हो गया था.
आज के दिन वाहन परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. मतदाताओं के अतिरक्ति कोई भी व्यक्ति राज्य निर्वाचन प्राधिकार के वैध प्रवेश पत्र के बिना मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा. किसी प्रकार की शिकायत पर्यवेक्षक से की जा सकती है.
LIVE UPDATE
खगड़िया परबत्ता और बेलदौर में वोटिंग शुरू
बेलदौर में 12 पैक्स के लिए 22 मतदान केंद्र
परबत्ता में 18 पैक्स के लिए 34 मतदान केंद्र
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दानापुर और फुलवारीशरीफ में पैक्स चुनाव की वोटिंग
सुबह 7 बजे से मतदान शुरू
दानापुर की 7 पंचायतों में वोटिंग हो रही है
फुलवारीशरीफ में 6 पंचायतों में चुनाव है
लखीसराय में प्रथम चरण का पैक्स चुनाव
सूर्यगढ़ा प्रखंड के 8 पैक्सों में होगा चुनाव
17 मतदान केंद्रों पर 7 बजे से मतदान शुरू
ज्यादातर मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित
नक्सल प्रभावित सभी केंद्रों पर विशेष बल तैनात
मोतिहारी में पैक्स चुनाव का मतदान शुरू
छह प्रखंडों के 72 पैक्सों के लिए हो रहा है मतदान
मतदान के लिए बनाए गए हैं 268 मतदान केंद्र
72 पैक्स के लिए 1,77,823 मतदाता डालेंगे वोट
पकड़ीदयाल, आदापुर, छौड़ादानो, रक्सौल, रामगढ़वा और बनकटवा प्रखंडों में हो रहा है चुनाव
मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
रोहतास में पैक्स चुनाव की वोटिंग शुरू
कई गावों में डाले जा रहे हैं वोट
वोट देने के लिए कतार में लगे हैं मतदाता
गोपालगंज में पांच चरण में होने वाले पैक्स चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी.
प्रथम चरण में चार प्रखंडों में मतदान. इस चरण में 90 हजार से अधिक मतदाता.
158 मतदान केंद्रों पर मतदान करने पहुंचे मतदाता.
3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया.
4 बजे से मतगणना.