ETV Bharat / state

गांधी मैदान में पतंगबाजी ना हो पाने से पटनावासी हुए मायूस, हम ने साधा निशाना - jal jiwan hariyali

गांधी मैदान में मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर 1 सप्ताह पहले से ही गांधी मैदान के सभी एंट्रेंस गेट को बंद कर दिया गया है. इसी कारण से स्थानीय लोग गांधी मैदान में पतंगबाजी करने के लिए नहीं पहुंच सके. इससे उन्हें काफी निराशा हुई.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 8:10 PM IST

पटना: मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी की परंपरा रही है. लेकिन इस साल पटनावासी संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी करने से मरहूम रह गए. इसका कारण था कि राजधानी पटना में इस बार मकर संक्रांति के मौके पर बड़े पैमाने पर कोई भी पतंगबाजी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. वहीं, मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर गांधी मैदान को पूरी तरह सील कर दिए जाने से पटनावासी गांधी मैदान में आकर पतंगबाजी का भी लुत्फ नहीं उठा सके.

बता दें कि 15 जनवरी 2017 को पतंगबाजी महोत्सव के दौरान पटना के दियारा इलाके में भयानक हादसा हो गया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने सरकारी स्तर पर कोई भी पतंगबाजी से जुड़ा बड़ा कार्यक्रम नहीं किया. वहीं, 19 जनवरी 2020 को गांधी मैदान में मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर 1 सप्ताह पहले से ही गांधी मैदान के सभी एंट्रेंस गेट को बंद कर दिया गया है. इसी कारण से स्थानीय लोग गांधी मैदान नहीं पहुंच सके. स्थानीय युवक सन्नी कुमार ने बताया कि उसे पता नहीं था कि गांधी मैदान को सील किया गया है और वह अपने दोस्तों के साथ पतंगबाजी करने गांधी मैदान पहुंचा था. लेकिन सभी गेट के बंद होने के कारण वो पतंगबाजी नहीं कर पाया. उसके कई दोस्त दूसरे-दूसरे जगहों पर पतंगबाजी करने के लिए चले गए. मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी ना कर पाने से त्योहार का आनंद नहीं आया.

पेश है रिपोर्ट

'हम' ने साधा निशाना
मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर गांधी मैदान को सील किए जाने पर हम के प्रवक्ता विजय यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दिखावा करने के लिए मानव श्रृंखला बना रही है. इसी कारण से लोगों को परंपरा से दूर कर दिया. वहीं, जिला प्रशासन सरकार के पिट्ठू बनकर रह गए हैं.

पटना: मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी की परंपरा रही है. लेकिन इस साल पटनावासी संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी करने से मरहूम रह गए. इसका कारण था कि राजधानी पटना में इस बार मकर संक्रांति के मौके पर बड़े पैमाने पर कोई भी पतंगबाजी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. वहीं, मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर गांधी मैदान को पूरी तरह सील कर दिए जाने से पटनावासी गांधी मैदान में आकर पतंगबाजी का भी लुत्फ नहीं उठा सके.

बता दें कि 15 जनवरी 2017 को पतंगबाजी महोत्सव के दौरान पटना के दियारा इलाके में भयानक हादसा हो गया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने सरकारी स्तर पर कोई भी पतंगबाजी से जुड़ा बड़ा कार्यक्रम नहीं किया. वहीं, 19 जनवरी 2020 को गांधी मैदान में मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर 1 सप्ताह पहले से ही गांधी मैदान के सभी एंट्रेंस गेट को बंद कर दिया गया है. इसी कारण से स्थानीय लोग गांधी मैदान नहीं पहुंच सके. स्थानीय युवक सन्नी कुमार ने बताया कि उसे पता नहीं था कि गांधी मैदान को सील किया गया है और वह अपने दोस्तों के साथ पतंगबाजी करने गांधी मैदान पहुंचा था. लेकिन सभी गेट के बंद होने के कारण वो पतंगबाजी नहीं कर पाया. उसके कई दोस्त दूसरे-दूसरे जगहों पर पतंगबाजी करने के लिए चले गए. मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी ना कर पाने से त्योहार का आनंद नहीं आया.

पेश है रिपोर्ट

'हम' ने साधा निशाना
मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर गांधी मैदान को सील किए जाने पर हम के प्रवक्ता विजय यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दिखावा करने के लिए मानव श्रृंखला बना रही है. इसी कारण से लोगों को परंपरा से दूर कर दिया. वहीं, जिला प्रशासन सरकार के पिट्ठू बनकर रह गए हैं.

Intro:मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी की परंपरा रही है मगर इस साल पटना वासी पतंगबाजी से मरहूम रह गए हैं. 15 जनवरी 2017 को पतंगबाजी महोत्सव के दौरान पटना के दियारा इलाके में हुए हादसे के बाद राज्य सरकार ने सरकारी तौर पर कोई भी पतंगबाजी से जुड़ा बड़ा कार्यक्रम नहीं किया है .राजधानी पटना में इस बार मकर संक्रांति के मौके पर बड़े पैमाने पर कोई भी पतंगबाजी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया और मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर गांधी मैदान को पूरी तरह सील कर दिए जाने के कारण पटना वासी गांधी मैदान में आकर पतंगबाजी का भी लुत्फ नहीं उठा सके.


Body:19 जनवरी को गांधी मैदान में बनाए जा रहे हैं मानव श्रृंखला की तैयारियों के मद्देनजर 1 सप्ताह पूर्व से ही गांधी मैदान के सभी एंट्रेंस गेट को बंद कर दिया गया है और गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. मकर संक्रांति के मौके पर हर साल हजारों की संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचते थे और पतंगबाजी का लुत्फ लेते थे मगर इस बार पटना वासियों को निराशा लगी है और कई युवा दूरदराज से पतंगबाजी करने गांधी मैदान पहुंचे लेकिन गेट को बंद देखकर उन्हें निराशा हाथ लगी. युवक सनी कुमार ने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि गांधी मैदान को सील कर दिया गया है और वह अपने दोस्तों के साथ पतंगबाजी करने गांधी मैदान पहुंचे थे लेकिन सभी गेट के बंद होने के कारण वापस वह लौटकर घर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके कई दोस्त एनआईटी के इलाके में पतंगबाजी करने गए लेकिन उधर जगह कम होने के कारण अच्छे से पतंगबाजी नहीं कर पाए. सनी ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी ना कर पाने से उन्हें मकर संक्रांति का आनंद नहीं आया.


Conclusion:मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर गांधी मैदान को सील किए जाने पर हम के प्रवक्ता विजय यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. विजय यादव ने कहा कि जब जब राज्य में चुनाव सामने सर पर आता है तो कुछ लोग पुरानी चीज को भूल जाते हैं और नई चीज पर ज्यादा ध्यान आकर्षित करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के मौके पर गांधी मैदान में गरीब से लेकर अमीर तक के बच्चे पतंगबाजी करने पहुंचते थे मगर मानव श्रृंखला की तैयारी के नाम पर 4 दिन पहले से ही गांधी मैदान को सील कर पटना वासियों को सरकार ने पतंगबाजी से मरहूम कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के लोग सरकार के पिट्ठू बनकर रह गए हैं और उन्हें यह पता नहीं है कि धर्म के नाम पर क्या होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के दिन पूरे देश और बिहार में पतंगबाजी की परंपरा रही है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार मानव श्रृंखला के नाम पर बिहार की जनता को मूर्ख बना रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.