पटना : करीब डेढ़ महीने से संजय गांधी जैविक उद्यान में लटका ताला खुल गया. बर्ड फ्लू की आशंका में बंद किए गए चिड़ियाघर का ताला मंगलवार को खोल दिया गया. यह फैसला प्रशासन द्वारा बर्ड फ्लू के संभावित खतरे के समाप्त होने के बाद लिया गया. इस संबंध में चिड़ियाघर के निर्देशक अमित कुमार ने यह फैसला पशुपालन विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद लिया है.
बता दें कि 25 दिसंबर 2018 से चिड़ियाघर को बर्ड फ्लू की आशंका में 6 पक्षियों की मौत के बाद बंद करने का फैसला लिया था और पक्षियों की जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट अब आ गई है जोकि नेगेटिव है.
निर्देशक अमित कुमार का कहना है कि यह एक पब्लिक बेनिफिट एजुकेशन इंस्टीट्यूट है. इससे बस चिड़ियाघर मेंटेनेंस के लिए कुछ रकम लेती है, जिससे यहां का रखरखाव ठीक ढंग से हो सके. आने वाले दिनों में बहुत से नए पशु पक्षी के साथ यहां 3D थिएटर भी देखने को मिलेगा.