पटना: पीयू का इन दिनों नैक मूल्यांकन चल रहा है. नैक टीम पटना विश्वविद्यालय से पास आउट हो चुके छात्र, वर्तमान छात्र, संघ और अभिभावकों से मुलाकात कर रही है. उन्होंने अभिभावकों से छात्रों के पठन-पाठन का फीडबैक लिया. छात्रों से शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये पाठ्यक्रम की जानकारी ली. पास आउट छात्रों से पटना विश्वविद्यालय के संसाधन और विकास को लेकर आवश्यक विचार मांगे.
स्पेशल टीम का गठन
नैक टीम के साथ इस बार पर्यवेक्षक भी मौजूद हैं. टीम में अध्यक्ष के रूप में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिजोरम के कुलपति को नियुक्त किया गया है. प्रोफेसर के.आर.एस. शिंबा राव, सदस्य समन्वयक के रूप में स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अभय कुमार, सदस्य के तौर पर स्कूल ऑफ अर्थ साइंस सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ तमिलनाडु के प्रोफेसर सुलोचना शेखर, सेंटर फॉर पर्शियन एंड सेंट्रल एशियन स्टडीज, जेएनयू के प्रोफेसर मजहर अली, डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजी बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रोफेसर मनीष कुमार वर्मा, डिपार्टमेंट ऑफ लॉ जम्मू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद जसरोटिया भी शामिल हैं. जबकि पर्यवेक्षक के तौर पर यूजीसी के वरिष्ठ प्रोफेसर पी रमैया भी शामिल हैं.
डीन ने बताया
पटना विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर नागेंद्र कुमार झा ने बताया कि पीयू के कुलपति ने 7 मानकों पर प्रजेंटेशन दिया है. शताब्दी वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावेडकर के कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का केंद्रीय पुस्तकालय 100 साल पुराना हो गया है. इसके मुख्य समारोह में 4 अगस्त को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे, इस बात की भी जानकारी नैक टीम को दी गई है.