ETV Bharat / state

Vande Bharat Trial Run : पटना-रांची के बीच कल से होगा वंदे भारत का ट्रायल रन, तैयारी पूरी - indian Railways

बिहार में बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन के संचालन का इंतजार खत्म होने वाला है. हालांकि ट्रेन के परिचालन के पहले इसे पटना और रांची के रूट पर ट्रायल रन से गुजरना होगा. 12 जून को इस ट्रेन का ट्रायल रन शुरू होने जा रहा है. सबकुछ ठीक रहा तो ये वंदे भारत एक्सप्रेस पर लेटेस्ट अपडेट जल्द ही भारतीय रेलवे के जरिए मिलेगी. इस ट्रेन का उद्घाटन भी खुद नरेंद्र मोदी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर करेंगे.

Patna to Ranchi Vande Bharat Express
Patna to Ranchi Vande Bharat Express
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 8:05 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना से रांची के बीच 12 जून को गया के रास्ते अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा. यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 06:55 बजे खुलकर 08:20 बजे गया पहुंचेगी. यहां से 08:30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1:00 बजे रांची पहुंचेगी. फिर यही ट्रेन रांची से दोपहर 2:20 बजे खुलकर 19:00 बजे गया पहुंचेगी. यहां से 19:10 बजे खुलकर 20:25 बजे पटना पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train: आठ बॉगी लेकर पटना पहुंची वंदे भारत ट्रेन, इसी माह से रांची के लिए सेवा होगी शुरू

ट्रायल रन के दौरान आम यात्रियों की इंट्री नहीं : वंदे भारत का यह ट्रायल रन नियमित परिचालन के पहले पूरी तरह से सुरक्षा, संचालन के उद्देश्य से किया जाएगा. 12 जून को पटना और रांची के मध्य प्रस्तावित वंदे भारत के ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में आम यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रायल रन : अप एवं डाउन दिशा में इसका परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया जाएगा. ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा. इसलिए रेल प्रशासन ने आमलोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें. साथ ही मवेशियों को भी रेलवे ट्रैक से दूर रखें.

जल्द मिलेगी आम यात्रियों के लिए संचालन की जानकारी : बता दें कि बिहार वासियों को वंदे भारत ट्रेन का बेसब्री से इंतजार था, वह घड़ी अब नजदीक आ गई है. कल वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल होने के बाद ट्रेन में या पटरियों में किसी प्रकार की कोई कमी नजर आएगी उसको तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जाएगा. तब वंदे भारत ट्रेन का परिचालन रेल यात्रियों के लिए बहुत जल्द शुरू किया जाएगा.

पटना-रांची के बीच आने-जाने में समय कम : हालांकि ट्रायल के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि डेट का ऐलान करके इसकी शुरुआत जल्द की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन इसको हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन के चलने से पटना और रांची की दूरी महज 6 घंटे में पूरी की जा सकेगी. बिहार की राजधानी पटना और रांची की दूरी कम हो जाएगी और अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत से सफर करना रेल यात्रियों को आरामदायक होगा.

पटना : बिहार की राजधानी पटना से रांची के बीच 12 जून को गया के रास्ते अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा. यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 06:55 बजे खुलकर 08:20 बजे गया पहुंचेगी. यहां से 08:30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1:00 बजे रांची पहुंचेगी. फिर यही ट्रेन रांची से दोपहर 2:20 बजे खुलकर 19:00 बजे गया पहुंचेगी. यहां से 19:10 बजे खुलकर 20:25 बजे पटना पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train: आठ बॉगी लेकर पटना पहुंची वंदे भारत ट्रेन, इसी माह से रांची के लिए सेवा होगी शुरू

ट्रायल रन के दौरान आम यात्रियों की इंट्री नहीं : वंदे भारत का यह ट्रायल रन नियमित परिचालन के पहले पूरी तरह से सुरक्षा, संचालन के उद्देश्य से किया जाएगा. 12 जून को पटना और रांची के मध्य प्रस्तावित वंदे भारत के ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में आम यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रायल रन : अप एवं डाउन दिशा में इसका परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते किया जाएगा. ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा. इसलिए रेल प्रशासन ने आमलोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें. साथ ही मवेशियों को भी रेलवे ट्रैक से दूर रखें.

जल्द मिलेगी आम यात्रियों के लिए संचालन की जानकारी : बता दें कि बिहार वासियों को वंदे भारत ट्रेन का बेसब्री से इंतजार था, वह घड़ी अब नजदीक आ गई है. कल वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल होने के बाद ट्रेन में या पटरियों में किसी प्रकार की कोई कमी नजर आएगी उसको तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जाएगा. तब वंदे भारत ट्रेन का परिचालन रेल यात्रियों के लिए बहुत जल्द शुरू किया जाएगा.

पटना-रांची के बीच आने-जाने में समय कम : हालांकि ट्रायल के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि डेट का ऐलान करके इसकी शुरुआत जल्द की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन इसको हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन के चलने से पटना और रांची की दूरी महज 6 घंटे में पूरी की जा सकेगी. बिहार की राजधानी पटना और रांची की दूरी कम हो जाएगी और अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत से सफर करना रेल यात्रियों को आरामदायक होगा.

Last Updated : Jun 11, 2023, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.