पटना: बिहार में कोरोना (Bihar Corona Update) कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. आखिरकार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय को शनिवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. 2 दिन पहले दफ्तर में मौजूद 50 से ज्यादा लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी, जिसमें दफ्तर के लोगों को छोड़कर बाहर से आने वाले लोगों में कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रदेश कार्यालय को एहतियातन बंद करने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें- ..कहीं सुपर स्प्रेडर ना बन जाए NMCH, तीन दिनों में 168 डॉक्टर और छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि, प्रदेश कार्यालय में दफ्तर आने वाले 50 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी. उन्होंने कहा कि, दफ्तर के किसी भी पदाधिकारी या कर्मी को कोरोना संक्रमण नहीं है. रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है. लेकिन दफ्तर में उस वक्त मौजूद बाहर के कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और यही वजह है कि, एहतियातन दफ्तर को बंद किया गया है.
इसे भी पढ़ें- CM नीतीश कोरोना को लेकर मंगलवार को लेंगे बड़ा फैसला, जनता दरबार में संक्रमित मिलने पर जताया दुख
जानकारी के मुताबिक कुल 57 लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी. इनमें से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी बाहरी लोग हैं जो उस वक्त प्रदेश कार्यालय में मौजूद थे. ईटीवी भारत ने प्रदेश कार्यालय को लेकर एक दिन पहले ही खबर दिखाई थी कि, भाजपा और जदयू के कार्यालय बंद कर दिए गए हैं. वहां बाहरी लोगों का प्रवेश बंद है. लेकिन राजद का प्रदेश कार्यालय खुला हुआ है.
इसे भी पढ़ें- CM नीतीश के जनता दरबार में कोरोना विस्फोट, 6 फरियादियों के साथ कुल 14 लोग मिले संक्रमित
हमने आपको बताया था कि, आरजेडी कार्यालय के सभी कर्मियों की कोरोना जांच कराई गई है और उस रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. आखिरकार रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रदेश कार्यालय को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया. इसके बाद मुख्य द्वार पर ताला लग गया है.
आपको बता दें कि बिहार में कोरोना का संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है. 7 जनवरी को 3000 से ज्यादा मामले बिहार में पॉजिटिव मिले हैं. पटना में करीब 14 सौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश के 8489 एक्टिव मामलों में 5074 एक्टिव मामले पटना में ही है. बीते 24 घंटे में पटना में 1314 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 20 डॉक्टर भी शामिल है.
एनएमसीएच के 12 चिकित्सक, आईजीआईएमएस के 5 चिकित्सक और पीएमसीएच के तीन चिकित्सकों की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई. इसी के साथ एनएमसीएच में इस साल अब तक पॉजिटिव पाये गये चिकित्सकों की संख्या 300 से अधिक हो गई है. पटना जिले में ही लगभग 400 चिकित्सक अभी कोरोना पॉजिटिव हैं.
कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के बाद बिहार सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू के साथ कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. दुकानों को 8:00 बजे शाम तक ही खोलने की अनुमति है. धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों को 50% क्षमता के साथ ही चलाने का निर्देश दिया गया है. वहीं जरूरी सेवाओं को इसमें छूट भी दी गई है. लेकिन जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ रहा है, सरकार की ओर से प्रतिबंध को लेकर सख्ती भी बढ़ता जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- पटना JDU कार्यालय में फूटा 'कोरोना बम', नीतीश के खासमखास MLC भी संक्रमित
पटना जदयू कार्यालय में भी कोरोना का साया पहले ही पहुंच चुका है. यहां भी लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. इसके बाद जदयू कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है. आम लोगों की एंट्री (Ban On Entry Of People In JDU Office) पूरी तरह से रोक दी गई है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई मंत्री भी कोविड टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आए हैं.
अब तक जो बिहार के प्रमुख लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं उनके नाम हैं.
- तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
- रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री
- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
- सुनील कुमार, मद्य निषेध मंत्री
- संतोष सुमन, लघु जल संसाधन मंत्री
- जनक राम, खान भूतत्व मंत्री
- अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री
- अवधेश नारायण सिंह, सभापति विधान परिषद
- अश्वनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
- अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव
- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
- संजय गांधी, जदयू एमएलसी
- मदन मोहन झा,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP