पटना: राजधानी के पटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चार साल पहले घर से भागी लड़की को बरामद कर (Missing girl found in Patna) लिया है. कदम कुआं थाने की महिला पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि लड़की को पटना के मंदिरी इलाके से बरामद किया है. 2018 में प्रेम प्रसंग में एक व्यक्ति के साथ फरार हो गई थी. पुलिस लड़की को न्यायालय को भेजने की तैयारी में कर रही है.
ये भी पढ़ें: Patna News: शिक्षक नियुक्ति नियमावली का विरोध शुरू, RJD कार्यालय के बाहर TET पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
युवती पटना के मंदिरी इलाके से बरामद: महिला पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती वर्ष 2018 में प्रेम प्रसंग घर से भाग गई थी. चार वर्ष बाद पुलिस ने पटना के मंदिरी इलाके के एक किराये के मकान से बरामद किया है. दरअसल प्रेम के चक्कर में पड़ कर युवती मिठाई दुकान में काम करने वाले आशिक नवीन यादव के साथ शादी कर ली. दोनों मंदिरी इलाके में किराये के मकान में रह रही थी.
डेढ़ साल पहले युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया: मिली जानकारी के अनुसार युवक नवीन यादव जहानाबाद के कड़ौना का रहने वाला है. वह पहले से शादीशुदा है. उसे तीन बच्चे पहली पत्नी से हैं. वहीं धोखे से आरोपी युवक नवीन यादव ने नाबालिग को प्रेम के झांसे में लिया और उससे शादी रचा कर किराये के मकान लेकर मंदिरी इलाके में दोनों साथ रहने लगा. जहां डेढ़ साल पहले युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया. युवती अब 20 वर्ष की है.
एक साल पहले धोखेबाज प्रेमी छोड़कर फरार: महिला पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि एक साल पहले धोखेबाज पति नवीन यादव अचानक फरार हो गया. लड़की अपनी लोक लाज से बच कर बच्ची सहित जीवन यापन कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने गायब युवती को बरामद कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश करने की कवायद में जुटी है.
"लड़की को पटना के मंदिरी इलाके से बरामद किया है और अब कोट ले जाया जा रहा है. लड़की वर्ष 2018 में प्रेम प्रसंग घर से भाग गई थी.जिस लड़के के साथ वह भागी थी वह पहले से शादीशुदी है. डेढ़ साल पहले युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया. नाबालिग युवती अब 20 वर्ष की है." - महिला पुलिस पदाधिकारी, कदमकुआ थाना