पटना: देशभर में कोरोना वायरस का खौफ धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर आम लोगों के साथ-साथ पुलिस भी जागरूक नजर आ रही है. रविवार को इसी कड़ी में पटना के कई थाना क्षेत्र और पटना एयरपोर्ट पर आने-वाले यात्रियों को पटना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान जागरूक करते नजर आए.
पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मलाई पकड़ी इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चला रहे पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग अभियान के साथ-साथ लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाते दिखे. बस और ऑटो में सामूहिक रुप से सफर कर रहे लोगों को पुलिसकर्मियों ने इस वायरस के बारे में जानकारी दी.
वहीं, बाइक पर से बिना मास्क के जा रहे लोगों के बीच पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर उन्हें मास्क लगाने और इस वायरस से जुड़ी हुई अन्य सतर्कता भी बरतने की हिदायत दी.
पटना एयरपोर्ट पर जागरूकता अभियान
वहीं पटना के एयरपोर्ट पर मौजूद पटना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस टीम ने बाहर से आ रहे लोगों के बीच कोरोना वायरस के प्रति अलर्ट रहने की सलाह दी. पटना एयरपोर्ट पर बाहर से आ रहे लोगों को शहर में प्रवेश करने से पहले मास्क पहनने की हिदायत भी दी जा रही है और जो लोग पटना एयरपोर्ट पर बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं. उन्हें मौके पर मौजूद महिला और पुरुष पुलिसकर्मी मेडिकल कैंप से मास्क लेकर शहर में प्रवेश करने की सलाह दे रहे हैं.