पटनाः राजधानी पटना में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद पटना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंटों ने शनिवार को फिर सड़कों पर उतरे. जहां, कारगिल चौक के पास धरना-प्रदर्शन करते हुए यातायात को बाधित कर दिया. आक्रोशित छात्र-छात्राओं को पुलिस ने समझा कर जाम हटाने की आग्रह की. जिसके बाद पुलिस ने आक्रोशतों पर लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया.
पुलिस के मुताबिक आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कारगिल चौक को 2 घंटों से जाम कर रखा था. पटना यूनिवर्सिटी के छात्र लगातार कई घंटों से पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके कारण अशोक राजपथ और दीघा दानापुर मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया. धीरे-धीरे छात्रों का आक्रोश बढ़ने लगा और देखते ही देखते जाम में फंसे गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे. जिसके बाद उपद्रवी छात्रों को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई. वहीं, जबाव में छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की.
ये भी पढ़ेंः पटना सामूहिक दुष्कर्म मामला: कारगील चौक पर छात्रों का दूसरे दिन भी जमकर हंगामा
रैफ के जवानों ने स्थिति पर पायी नियंत्रण
वहीं, पूरे मामले की जानकारी पीरबहोर थाना प्रभारी रिजवान अहमद ने दी. उन्होंने बताया कि आक्रोशित छात्रों को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. हालांकि लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित छात्रों ने रोड़ेबाजी की जिसमें पुलिस के दो जवान चोटिल हुए हैं. कारगिल चौक से बीएन कॉलेज तक उपद्रवी छात्रों ने पुलिस पर जमकर रोड़ेबाजी की. मौके पर पहुंची रैफ की टीम ने रोड़ेबाजी कर रहे छात्रों को खदेड़ा. जिसके बाद यातायात सुचारू ढंग से शुरू हो सका.