पटनाः सीएए और एनआरसी के विरोध में शनिवार को आरजेडी के बुलाए बिहार बंद के मद्देनजर पटना पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी. ताकि गुरुवार को बंद के दौरान हुए उपद्रव को दुहराया नहीं जा सके. बता दे कि गुरुवार को बंद के दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने पूरे बिहार में जमकर उतपात मचाया था.
मुस्तैद है प्रशासन
प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि बंद के क्रम में अराजकता हावी ना हो सके इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. प्रदर्शन के नाम पर सार्वजनिक संपत्तियों को क्षति पहुंचाने वालों से निपटने के लिए ये तैयारी की गई है. बता दें कि राजद के प्रदर्शन के दौरान पटना में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. बंद को सभी विपक्षी दलों का समर्थन भी प्राप्त है.
ये भी पढ़ेंः LIVE: CAA-NRC के खिलाफ RJD का बिहार बंद, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
देशभर में विरोध प्रदर्शन
बता दें कि एनआरसी और सीएए के विरोध में देश भर में विपक्ष लगातार आंदोलन कर रहा है. इसके खिलाफ छात्र संगठन भी सड़क पर उतर चुका है. इन कानूनों को वापस लेने की मांग की जा रही है. दो दिन पहले कम्युनिस्ट पार्टियों और जाप के बिहार बंद में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था.