पटना: कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. इसे सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सख्ती से सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रही है. बावजूद इसके पेशेवर अपराधी शराब तस्करी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे में पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
आलमगंज थाना की पुलिस ने गायघाट स्तिथ पीपा पुल और करनालगंज घाट इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान तीन युवकों को दो देसी कट्टा,15 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी सन्नी, राजा और मोहम्मद आदान शराब की तस्करी करते हैं. तीनों शराब की खेप काआने का इंताजार कर रहे थे. भनक लगते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर तीनों युवको को हथियार समेत गिरफ्तार किया.
सभी अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड
थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने दो युवकों को विदेशी शराब और दो देसी कट्टा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी लॉक डाउन के दौरान पीपा पुल के रास्ते से शराब की खेप आने का इंतजार कर रहे थे. तीनों अपराधी का आपराधिक रिकार्ड रहा है. कुछ दिन पहले ही शराब तस्करी के मामले में जेल से छुट कर आये हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.