ETV Bharat / state

पटना: केरल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केरल टूरिज्म मिट का आयोजन - बिहार

पर्यटन के नजरिए से केरल एक बेहतरीन जगह है,जहां लोग पर्यटन का लुफ्त उठा सकते हैं. पटना से शुरू हुआ यह टूरिज्म ट्रेड मीटिंग भारत के 10 अन्य शहरों में भी आयोजित किया जाएगा.

दीप प्रज्वलन
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 6:56 PM IST

पटना: राजधानी पटना के होटल मौर्या में केरल टूरिज्म की ओर से टूरिज्म ट्रेड मिट का आयोजन किया गया. ट्रेड मिट का शुभारंभ केरल के पर्यटन अधिकारी सलीम ने दीप जलाकर किया. इस टूरिज्म मिट का आयोजन केरल को बाढ़ के प्रकोप से उबारने के लिए किया जा रहा है. पटना से शुरू हुआ यह टूरिज्म ट्रेड मीटिंग भारत के 10 अन्य शहरों में भी आयोजित किया जाएगा.

केरल की संस्कृति से कराया परिचय
केरल टूरिज्म ट्रेड मिट कार्यक्रम में केरल के कलाकारों ने केरल से जुड़ी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. जिसमें मोहिनीअट्टम, कथकली, मयूर नाट्यम समेत 6 सांस्कृतिक नृत्य पेश किए गए. इसके अलावा केरल पर्यटन से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई.

टूरिज्म ट्रेड मिट का आयोजन

पर्यटन कारोबार को मिलेगा बढ़ावा
आगामी ओणम के त्योहार के साथ देश के अन्य शहरों में पर्यटन मिट का शुभारंभ किया जाएगा. जिनमें सभी शहरों के पर्यटन कारोबारियों को केरल पर्यटन उद्योग की 50 से ज्यादा कंपनियों के साथ बात करने का अवसर मिलेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि हर एक शहर से करीब साठ से सत्तर खरीददार ओणम कार्यक्रम के दौरान होने वाले पर्यटन मिट में आएंगे. पटना के साथ ही लखनऊ, इंदौर, भोपाल, पुणे, मुंबई, नासिक, राजकोट, अहमदाबाद और सूरत में जुलाई से सितंबर के बीच पर्यटन मिट आयोजित किये जाएंगे.

होगा संस्कृति का आदान- प्रदान
केरल पर्यटन अधिकारी ने बिहार के लोगों से केरल आने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब केरल के लोग बिहार जाएंगे और बिहार के लोग केरला आएंगे तो हमारी संस्कृति का आदान-प्रदान होगा. साथ ही एक दूसरे को समझने में भी मदद होगी. पर्यटन के नजरिए से केरल एक बेहतरीन जगह है. जहां लोग पर्यटन का लुफ्त उठा सकते हैं.

  • केरल में घरेलू पर्यटकों के संख्या में हुई बढ़ोतरी.
  • वर्ष 2018 से 2019 के बीच 8.7% की हुई वृद्धि.

पटना: राजधानी पटना के होटल मौर्या में केरल टूरिज्म की ओर से टूरिज्म ट्रेड मिट का आयोजन किया गया. ट्रेड मिट का शुभारंभ केरल के पर्यटन अधिकारी सलीम ने दीप जलाकर किया. इस टूरिज्म मिट का आयोजन केरल को बाढ़ के प्रकोप से उबारने के लिए किया जा रहा है. पटना से शुरू हुआ यह टूरिज्म ट्रेड मीटिंग भारत के 10 अन्य शहरों में भी आयोजित किया जाएगा.

केरल की संस्कृति से कराया परिचय
केरल टूरिज्म ट्रेड मिट कार्यक्रम में केरल के कलाकारों ने केरल से जुड़ी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. जिसमें मोहिनीअट्टम, कथकली, मयूर नाट्यम समेत 6 सांस्कृतिक नृत्य पेश किए गए. इसके अलावा केरल पर्यटन से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई.

टूरिज्म ट्रेड मिट का आयोजन

पर्यटन कारोबार को मिलेगा बढ़ावा
आगामी ओणम के त्योहार के साथ देश के अन्य शहरों में पर्यटन मिट का शुभारंभ किया जाएगा. जिनमें सभी शहरों के पर्यटन कारोबारियों को केरल पर्यटन उद्योग की 50 से ज्यादा कंपनियों के साथ बात करने का अवसर मिलेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि हर एक शहर से करीब साठ से सत्तर खरीददार ओणम कार्यक्रम के दौरान होने वाले पर्यटन मिट में आएंगे. पटना के साथ ही लखनऊ, इंदौर, भोपाल, पुणे, मुंबई, नासिक, राजकोट, अहमदाबाद और सूरत में जुलाई से सितंबर के बीच पर्यटन मिट आयोजित किये जाएंगे.

होगा संस्कृति का आदान- प्रदान
केरल पर्यटन अधिकारी ने बिहार के लोगों से केरल आने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब केरल के लोग बिहार जाएंगे और बिहार के लोग केरला आएंगे तो हमारी संस्कृति का आदान-प्रदान होगा. साथ ही एक दूसरे को समझने में भी मदद होगी. पर्यटन के नजरिए से केरल एक बेहतरीन जगह है. जहां लोग पर्यटन का लुफ्त उठा सकते हैं.

  • केरल में घरेलू पर्यटकों के संख्या में हुई बढ़ोतरी.
  • वर्ष 2018 से 2019 के बीच 8.7% की हुई वृद्धि.
Intro:राजधानी पटना के होटल मौर्या में केरला टूरिज्म की ओर से टूरिज्म ट्रेड मीट का आयोजन किया गया. पटना से शुरू हुआ टूरिज्म ट्रेड मीटिंग भारत के 10 शहरों में आयोजित होगा. केरल में आई बाढ़ के प्रकोप से उबरने के बाद केरल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह टूरिज्म ट्रेड मीट का आयोजन किया जा रहा है ताकि भारत के विभिन्न शहरों से लोग केरला घूमने जाएं और वहां की संस्कृति को देखें.


Body:केरला टूरिज्म ट्रेड मीट का शुभारंभ केरल के पर्यटन अधिकारी सलीम ने दीप प्रज्वलन कर किया. दीप प्रज्वलन के बाद केरला के कलाकारों ने केरल से जुड़ी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. मोहिनी नाट्यम, कथकली, मयूर नाट्यम समेत विभिन्न प्रकार के 6 सांस्कृतिक कार्यक्रम कलाकारों ने किए. कार्यक्रम में केरल पर्यटन से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केरल पर्यटन अधिकारी सलीम ने कहा कि केरला में 2018 की पहली तिमाही में 38 लाख से अधिक घरेलू पर्यटकों के मुकाबले 2019 के पहली तिमाही में 8.7% की वृद्धि हुई है और लगभग 42 लाख के करीब घरेलू पर्यटक केरल घूमने आए.


Conclusion:कार्यक्रम के बाद मोहम्मद सलीम ने बताया कि आगामी ओणम के त्यौहार के साथ पर्यटन मीट शुरू हो रहा है. जिनमें इन शहरों के पर्यटन कारोबार को केरला में पर्यटन उद्योग की 50 से ज्यादा कंपनियों के साथ बात करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि हर एक शहर से साठ से सत्तर खरीदारों की ओणम कार्यक्रम के दौरान होने वाले पर्यटन मीट में आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि पटना में शुरू हुआ आज से यह पर्यटन पार्टनरशिप मीट लखनऊ इंदौर भोपाल पुणे मुंबई नासिक राजकोट अहमदाबाद और सूरत में जुलाई से सितंबर के बीच आयोजित होंगे.

उन्होंने बिहार के लोगों से पर्यटन के लिए केरला आने की अपील करते हुए कहा कि केरला आकर वहां के संस्कृति को जाने और समझे. उन्होंने कहां की जब केरला के लोग बिहार जाएंगे और बिहार के लोग केरला आएंगे तो हमारी संस्कृति का आदान-प्रदान होगा और एक दूसरे को समझने में मदद मिलेगी. केरल में पर्यटन के लिए एक से एक बेहतरीन जगह है जहां लोग जा सकते हैं और पर्यटन का लुफ्त उठा सकते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.