पटना : राज्य में कोरोना के मरीजों (corona victims in bihar) की संख्या लगातार बढ़ रही है. पटना एयरपोर्ट पर इसे लेकर एहतियात बरती जा रही है. एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों की लगातार कोरोना जांच (corona screening at Patna airport) भी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट के अंदर और बाहर आने वाले यात्रियों पर नजर रख रही है.
ये भी पढ़ें:-पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की हो रही कोरोना जांच, टीकाकरण और बूस्टर डोज की भी है व्यवस्था
विदेश से आनेवालों पर नजर : एयरपोर्ट से बाहर आने वाले गेट पर यात्रियों की कोरोना जांच करने के बाद ही उन्हें बाहर जाने दे रही है. कोरोना जांच कर रहे स्वास्थ्य कर्मी कृष्णा कुमार के अनुसार, हम लोग ज्यादातर कोरोना जांच विदेशों से आने वाले यात्रियों की ही करते हैं. साथ ही अगर किसी यात्री में इसका लक्षण दिखाई देता है तो उसे रोककर कोरोना जांच की जाती है. उन्होंने कहा कि कई यात्री ऐसे भी हैं जो एयरपोर्ट पर आने के बाद खुद कोरोना जांच कराकर अपने घर जाते हैं. ऐसे यात्रियों की भी कोरोना जांच हम लोग एयरपोर्ट पर ही करते हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद : कुल मिलाकर देखें तो पटना एयरपोर्ट पर अब भी कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात बरती जा रही है. अन्य शहरों से जो यात्री आ रहे हैं उनकी जांच पटना एयरपोर्ट पर की जा रही है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. साथ ही एयरपोर्ट परिसर में बिना मास्क के लोग प्रवेश नहीं करें इसे लेकर सीआईएसएफ भी अपना काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:- पटना में कोरोना के 119 नए मामले आए सामने, चिकित्सकों ने कहा- 'संक्रमण का मौसम से नहीं है कोई लेना देना'