पटना: पुलिस की पिटाई से नाराज अजीमाबाद अंचल के कर्मचारियों, वार्ड पार्षद और सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए. पिटाई की इस घटना को एएसपी मनीष कुमार और एसडीओ राजेश रौशन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. वहीं, पुलिस कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दी है. अतिआवश्यक कार्यं मे लगे लोगों का सम्मान के साथ सत्यापन कर ड्यूटी पर जाने देने का आदेश दिया है.
पटना पुलिस की मनमानी को देखते हुए निगम कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया. लॉक डाउन में हड़ताल की सूचना मिलते ही निगम और पुलिस विभाग में हड़कम मच गई. दोनों विभागों के आलाधिकारी अजीमाबाद अंचल स्थित मीना बाजा कार्यालय पहुंचे, जहां सामूहिक बैठक किया. पुलिस द्वारा पीटे गए निगम पार्षद, सफाई निरीक्षक और सफाई कर्मियों को अधिकारियों ने मान-मनौव्ल किया. सिटी एसडीओ राजेश रौशन, एएसपी मनीष कुमार ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कहकर सफाई कर्मियों की हड़ताल तुड़वाई.
सफाई कर्मी, डॉक्टर और मीडियाकर्मी को परेशान नहीं करेगी पुलिस
सिटी एएसपी मनीष कुमार ने अनुमंडल के सभी थानों को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि अतिआवश्यक कार्य में लगे सफाई कर्मी, डॉक्टर, मीडियाकर्मी को परेशान न किया जाए. सत्यापन कर उन्हें जाने दिया जाएगा. ऐसा नहीं करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एएसपी ने अपील करते हुए कहा कि अतिआवश्यक कार्य में लगे सभी लोग आय कार्ड और ड्रेस कोड लेकर चले. निगम और पुलिसकर्मियों के बीच वार्ता आम सहमति बनने के बाद खत्म हुई. वहीं, सभी निगमकर्मी अपने अपने कार्य पर वापस लौट गए.