पटना: नगर निगम ने राजधानी के 50 प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजा है. ये प्रतिष्ठान कई वर्षों से होर्डिंग टैक्स नहीं भर रहे थे. जिसको लेकर पटना नगर निगम ने शनिवार को उन्हें नोटिस भेजा है. इन प्रतिष्ठानों पर पटना नगर निगम के लगभग 25 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है. इसलिए पटना नगर निगम ने इन सभी प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर टैक्स भरने के लिए नोटिस भेजा है.
टैक्स नहीं चुकाने पर कार्रवाई
नोटिस के बाद भी टैक्स नहीं चुकाने वाले के खिलाफ बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानों के अधीन कार्रवाई भी कर सकती है. बता दें सबसे ज्यादा ए.एन कॉलेज पर 8.16 करोड़ रुपये बकाया है. तो वहीं सेंट जेवियर्स स्कूल पर लगभग 2.01 करोड़ रुपये बकाया है.
इन प्रतिष्ठानों को भेजा गया नोटिस
- ए.एन कॉलेज - 8.16 करोड़ रुपये
- संजय गांधी जैविक उद्यान - 3.28 करोड़ रुपये
- केंद्रीय राजस्व कॉलोनी - 2.21 करोड़ रुपये
- केंद्रीय भवन प्रमंडल - 2.13 करोड़ रुपये
- सेंट जेवियर्स स्कूल - 2.01 करोड़ रुपये
- सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल - 1.13 करोड़ रुपये ( प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है)
जारी किया गया टोल फ्री नंबर
पटना नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत होल्डिंग टैक्स भरने के लिए अंचल कार्यालय और मौर्य लोक कंम्पलेक्स स्थित मुख्यालय में काउंटर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा संबंधित वार्ड के टैक्स कलेक्टर के भुगतान से भी कर चुकता किया जा सकता है. टैक्स भरने के लिए पटना नगर निगम ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. यह नंबर है 1800-121-8545.
बता दें कि इससे पहले भी पटना नगर निगम ने कई सरकारी और प्राइवेट प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजा था. जिसके बाद प्रतिष्ठानों ने नगर निगम के बकाया राशि को चुकता किया था. अब देखना है कि इस नोटिस के बाद सरकारी प्रतिष्ठान कब तक पटना नगर निगम के होल्डिंग टैक्स को जमा करते हैं.