ETV Bharat / state

PMC कबाड़ से बना रहा विशेष सेल्फी प्वॉइंट, पार्क निर्माण का कार्य शुरू

पटना नगर निगम कबाड़ से विशेष सेल्फी प्वॉइंट बना रहा है. कबाड़ की चीजों के रेनोवेशन और साज-सज्जा के बाद जल्द पटनावासियों को 26 जनवरी को विशेष पार्क का तोहफा दिया जाएगा.

patna municipal corporation
patna municipal corporation
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 6:12 PM IST

पटना: नगर निगम की ओर से 'कबाड़ से जुगाड़' का उपयोग करते हुए विभिन्न स्थलों पर विशेष सेल्फी प्वॉइंट और वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण किया जा रहा है. स्वच्छता सर्वेक्षण रैंक में सुधार हो, इसलिए निगम प्रशासन की तरफ से सभी अंचल कार्यालय अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

विशेष पार्क का तोहफा
इस अभियान के तहत निगम प्रशासन की ओर से मौर्य लोक परिसर, नगर निगम का मुख्यालय और शहर के लोकप्रिय हैंगआउट जोन मौर्य लोक में वेस्ट टू वंडर थीम पर चिल्ड्रेन पार्क तैयार कर रहा है. इस पार्क में लगाए जा रहे सभी झूले पुराने टायर से बनाए जा रहे हैं. वहीं बैठने के लिए बेंच आदि का निर्माण बेकार ड्रम और लोहे से किया जा रहा है. कबाड़ की चीजों के रेनोवेशन और साज-सज्जा के बाद शीघ्र पटनावासियों को 26 जनवरी को विशेष पार्क का तोहफा दिया जाएगा.

patna municipal corporation
पुराने सामानों का किया जा रहा इस्तेमाल

पुराने सामानों का किया जा रहा इस्तेमाल
इसके साथ ही परिसर में एक गार्डेन लाइब्रेरी भी तैयार किया जा रहा है. जहां लोग खुले और शांत माहौल में चाय के साथ किताबों का लुत्फ उठा सकेंगे. इस गार्डेन लाइब्रेरी में भी अलमारी से लेकर कुर्सी टेबल तक कबाड़ की चीजों से ही तैयार किए जा रहे हैं. इन पार्कों का रेनोवेशन निगम एक निजी एजेंसी के हाथों करवा रहा है. कार्य कर रहे एजेंसी के कर्मचारी ने बताया कि 26 जनवरी तक 3 पाठकों को तैयार कर लिया जाएगा. इन पार्कों में जितने भी समान लगे हैं, उसमें अधिक पुराने कबाड़ी ही हैं. जिसे सजाया जा रहा है. इन पार्कों को हरा भरा बनाया जाएगा ताकि. लोग इस पार्क का आनंद ले सकें.

patna municipal corporation
पुराने टायर से बनाए जा रहा झूला

कैफे-सह-लाइब्रेरी की भी व्यवस्था
बता दें कि मौर्या लोक के अलावा पटना नगर निगम विभिन्न अंचल कार्यालय अंतर्गत पार्कों का भी सौंदर्यीकरण का काम कर रहा है. कंकड़बाग-वार्ड संख्या 34 में पंच शिव मंदिर के पास अवस्थित पार्क को पटना नगर निगम द्वारा वेस्ट टू वंडर पार्क में तब्दील किया जा रहा है. इस पार्क में कैफे-सह-लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही झूलों और फव्वारों से पूरे क्षेत्र की फेसलिफ्टिंग की जाएगी. पार्क में शेड, बेंच, झूला, गमलों आदि को पुरानी, कबाड़ की चीजों से तैयार किया जा रहा है.

patna municipal corporation
कबाड़ की चीजों से किया जा रहा रेनोवेशन

कार्यालय परिसर में बनाया जा रहा सेल्फी प्वाइंट
फरवरी माह के शुरुआत में ही राजधानीवासियों को यह अनोखा पार्क उपलब्ध करवाने का दावा किया जा रहा है. पाटलिपुत्र-श्री कृष्ण पुरी अवस्थित पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय परिसर में वेस्ट आइटम से सेल्फी प्वॉइंट बनाया जा रहा है. साथ ही चीना कोठी और छज्जुबाग बस्ती के सभी कूड़ा प्वाइंट पर बेकार टायर, ड्रम आदि से गमले तैयार कर पौधे लगाए जाएंगे. अजीमाबाद-गाय घाट रैन बसेरा में पुरानी चीजों को रेनोवेट कर गमलों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: संविदा बहाली पर लोगों को भड़का रहा विपक्ष, हमारी सरकार दे रही रोजगार: बीजेपी

पुराने टायर से बहुमंजिला प्लांटर तैयार
विशेष रंग-बिरंगे गमलों में लगे पौधों से पूरे परिसर को खूबसूरत बनाने में निगम प्रशासन लगा हुआ है. साथ ही बैठने के लिए टायर से ही आरामदायक और खूबसूरत सीटर तैयार किया जा रहा है. नूतन राजधानी अंचल द्वारा विगत वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान वसुंधरा केंद्र पर पुराने टायर से बहुमंजिला प्लांटर तैयार किया गया था. जिसे मतदाताओं द्वारा काफी सराहा गया था.

प्रशासन स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर आम जन को प्रेरित करने और उनका सहयोग प्राप्त करने के उद्येश्य से उन्हें जागरूक करने में लगा हुआ है. देखने वाली बात होगी कि इस तैयारी के बाद स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना के रैंक में सुधार होता है या नहीं.

पटना: नगर निगम की ओर से 'कबाड़ से जुगाड़' का उपयोग करते हुए विभिन्न स्थलों पर विशेष सेल्फी प्वॉइंट और वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण किया जा रहा है. स्वच्छता सर्वेक्षण रैंक में सुधार हो, इसलिए निगम प्रशासन की तरफ से सभी अंचल कार्यालय अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

विशेष पार्क का तोहफा
इस अभियान के तहत निगम प्रशासन की ओर से मौर्य लोक परिसर, नगर निगम का मुख्यालय और शहर के लोकप्रिय हैंगआउट जोन मौर्य लोक में वेस्ट टू वंडर थीम पर चिल्ड्रेन पार्क तैयार कर रहा है. इस पार्क में लगाए जा रहे सभी झूले पुराने टायर से बनाए जा रहे हैं. वहीं बैठने के लिए बेंच आदि का निर्माण बेकार ड्रम और लोहे से किया जा रहा है. कबाड़ की चीजों के रेनोवेशन और साज-सज्जा के बाद शीघ्र पटनावासियों को 26 जनवरी को विशेष पार्क का तोहफा दिया जाएगा.

patna municipal corporation
पुराने सामानों का किया जा रहा इस्तेमाल

पुराने सामानों का किया जा रहा इस्तेमाल
इसके साथ ही परिसर में एक गार्डेन लाइब्रेरी भी तैयार किया जा रहा है. जहां लोग खुले और शांत माहौल में चाय के साथ किताबों का लुत्फ उठा सकेंगे. इस गार्डेन लाइब्रेरी में भी अलमारी से लेकर कुर्सी टेबल तक कबाड़ की चीजों से ही तैयार किए जा रहे हैं. इन पार्कों का रेनोवेशन निगम एक निजी एजेंसी के हाथों करवा रहा है. कार्य कर रहे एजेंसी के कर्मचारी ने बताया कि 26 जनवरी तक 3 पाठकों को तैयार कर लिया जाएगा. इन पार्कों में जितने भी समान लगे हैं, उसमें अधिक पुराने कबाड़ी ही हैं. जिसे सजाया जा रहा है. इन पार्कों को हरा भरा बनाया जाएगा ताकि. लोग इस पार्क का आनंद ले सकें.

patna municipal corporation
पुराने टायर से बनाए जा रहा झूला

कैफे-सह-लाइब्रेरी की भी व्यवस्था
बता दें कि मौर्या लोक के अलावा पटना नगर निगम विभिन्न अंचल कार्यालय अंतर्गत पार्कों का भी सौंदर्यीकरण का काम कर रहा है. कंकड़बाग-वार्ड संख्या 34 में पंच शिव मंदिर के पास अवस्थित पार्क को पटना नगर निगम द्वारा वेस्ट टू वंडर पार्क में तब्दील किया जा रहा है. इस पार्क में कैफे-सह-लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही झूलों और फव्वारों से पूरे क्षेत्र की फेसलिफ्टिंग की जाएगी. पार्क में शेड, बेंच, झूला, गमलों आदि को पुरानी, कबाड़ की चीजों से तैयार किया जा रहा है.

patna municipal corporation
कबाड़ की चीजों से किया जा रहा रेनोवेशन

कार्यालय परिसर में बनाया जा रहा सेल्फी प्वाइंट
फरवरी माह के शुरुआत में ही राजधानीवासियों को यह अनोखा पार्क उपलब्ध करवाने का दावा किया जा रहा है. पाटलिपुत्र-श्री कृष्ण पुरी अवस्थित पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय परिसर में वेस्ट आइटम से सेल्फी प्वॉइंट बनाया जा रहा है. साथ ही चीना कोठी और छज्जुबाग बस्ती के सभी कूड़ा प्वाइंट पर बेकार टायर, ड्रम आदि से गमले तैयार कर पौधे लगाए जाएंगे. अजीमाबाद-गाय घाट रैन बसेरा में पुरानी चीजों को रेनोवेट कर गमलों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: संविदा बहाली पर लोगों को भड़का रहा विपक्ष, हमारी सरकार दे रही रोजगार: बीजेपी

पुराने टायर से बहुमंजिला प्लांटर तैयार
विशेष रंग-बिरंगे गमलों में लगे पौधों से पूरे परिसर को खूबसूरत बनाने में निगम प्रशासन लगा हुआ है. साथ ही बैठने के लिए टायर से ही आरामदायक और खूबसूरत सीटर तैयार किया जा रहा है. नूतन राजधानी अंचल द्वारा विगत वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान वसुंधरा केंद्र पर पुराने टायर से बहुमंजिला प्लांटर तैयार किया गया था. जिसे मतदाताओं द्वारा काफी सराहा गया था.

प्रशासन स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर आम जन को प्रेरित करने और उनका सहयोग प्राप्त करने के उद्येश्य से उन्हें जागरूक करने में लगा हुआ है. देखने वाली बात होगी कि इस तैयारी के बाद स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना के रैंक में सुधार होता है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.