पटनाः पटना नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी लगातार दूसरे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. बांकीपुर अंचल, अजीमाबाद, पटना सिटी, कंकड़बाग, नूतन राजधानी अंचल, पाटलिपुत्र अंचल आदि अंचलों के 75 वार्डों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप है.
इसे भी पढ़ें- पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, लगा कूड़े का अंबार
कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण मोहल्ले में कूड़ा-कचरा उठाने वाली गाड़ियां नहीं आई. कूड़ा प्वाइंट के अलावा जहां तहां कूड़े का अंबार लग गया है. वहीं, कर्मचारियों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक वे हड़ताल पर ही रहेंगे.
कर्मचारियों ने कंकड़बाग स्थित पटना नगर निगम ऑफिस पर ताला लटका दिया है. विरोध के तौर पर डाकबंगला चौराहे पर भी कचरा फेंक दिया गया है. जिससे दुर्गंध आना शुरू हो गया है. इस दौरान वे लगातार नारेबाजी कर रहे हैं, और सीएम का पुतला दहन भी कर रहे हैं. राजधानी के अधिकांश इलाके कचरे की जद में आ गए हैं.
इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर: कोरोना संकट के बीच हड़ताल पर गए सफाईकर्मी, निगम प्रशासन के छूट रहे पसीने
कर्मचारियों ने दोपहर 12 बजे के बाद से नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा का घेराव करने का ऐलान किया है. करीब 5 हजार की संख्या में नगर निगम कर्मचारी निगम मुख्यालय मौर्या लोक पहुंचकर अपना विरोध दर्ज करेंगे.
बता दें कि इससे पहले देर शाम तक पटना नगर निगम के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी वार्ता के लिए नगर निगम प्रशासन के बुलाये जाने का इंतजार करते रहे. लेकिन जब उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया तब कर्मचारी संघ ने मंगलवार को अपना आंदोलन तेज करने का फैसला किया. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ की ओर से चल रही हड़ताल का समर्थन पटना नगर निगम कामगार यूनियन ने भी किया है.