पटना : राजधानी पटना में एक दिन की बारिश से शहर के दर्जनों इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो जाते हैं. जलजमाव की वजह से आज भी लोगों के घरों से बाहर निकलना में मुश्किल हो जाता है. ऐसे में इन दिनों पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) की मेयर सीता साहू (Patna Mayor) के कार्यकाल के 4 साल पूरा होने पर राजधानी पटना में चारों तरफ पोस्टर लगाकर स्वर्णिम काल बताकर निगम अपनी पीठ खुद थपथपा रही है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने पटनावासियों से मेयर के कार्यों के बारे में राय जानी.
इसे भी पढ़ें : पटना में नहीं होगा जलजमाव, निगम का दावा- '3 घंटे में निकाल देंगे पानी'
जानिए पटनावासियों ने क्या कहा..
पटना नगर निगम की पहली महिला मेयर बनीं सीता साहू के कार्यकाल को 4 साल पूरे हो गये हैं. 19 जून 2017 में वह पटना नगर निगम की मेयर बनीं थीं. चार साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद मेयर समर्थकों में जश्न का माहौल है. मेयर सीता साहू के कार्यकाल में पटना नगर निगम क्षेत्र में कितना विकास हुआ है. शहर में क्या परिवर्तन हुआ है. ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से राय जानी.
पहले की अपेक्षा सफाई पर ज्यादा ध्यान
कदमकुआं इलाके के लोगों ने बताया कि मेयर सीता साहू के नेतृत्व में पटना में बहुत कुछ बदला है. लेकिन और बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में पहले की अपेक्षा आज की स्थिति सुधरी है. नालों का निर्माण हुआ है जिसकी वजह से 2019 के बाद अब इस इलाके में पानी नहीं लगता है. हालांकि अभी केंद्रीय परियोजना को लेकर कार्य चल रहे हैं. जिसकी वजह से थोड़ी बहुत परेशानी हो रही है. लेकिन पहले से अभी काफी कुछ सुधार हुआ है.
'कंकड़बाग इलाके में उनके कार्यकाल में विकास नहीं के बराबर हुआ हैं. क्योंकि पटना शहर जब मेट्रो सिटी बनने की होड़ में शामिल है. उस मेट्रो सिटी का हाल देखकर यह लगता है. पटना में कुछ सुधार हुआ है.' :- श्यामलाल, पटनावासी
सड़कों की नहीं की जा रही मरम्मति
वहीं मेयर के कार्यकाल को लेकर जब हमने राजेंद्र नगर इलाके में लोगों से पूछा, तो मोहल्ले वालों ने बताया कि उनके इलाके में काम अभी तक संपूर्ण नहीं हुआ है. हालाकि धरातल पर 50% कार्य अब दिखने लगा है. 2019 में इसी इलाके में जलजमाव हुए थे. लेकिन उसके बाद अब इस इलाके में जलजमाव नहीं होता है. लोगों ने ये भी कहा कि जो सड़कें अभी खोदी गई हैं, उसकी मरम्मती नहीं करायी गयी है. इसलिए अभी मेयर को बहुत कुछ करना बाकी है.
इसे भी पढ़ें : बारिश और जलजमाव से पटना में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, निगम ने कहा- हम कर रहे हैं कंट्रोल
दिन में कूड़ा उठाव से परेशानी
वहीं, नंद ग्राम इलाके के लोग मेयर के कार्यों को 100 प्रतिशत में 25% अंक दे रहे हैं. इस इलाके के लोगों ने कहा कि काम तो हुआ है, लेकिन बहुत कुछ करना बाकी है. शहर की सड़कों पर आज भी गड्ढे हैं, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना का शिकार होना पड़ा रहा है. नाले की सफाई तो हुई लेकिन उसे ढंका नहीं गया है. दिन में ही कूड़ा उठाव का कार्य होता है. जिसकी वजह से आए दिन सड़क पर जाम की समस्या होती है.
'मेयर सीता साहू के चार साल के कार्यकाल में शहर में बहुत कार्य हुए हैं. जब से वो पटना की मेयर बनी हैं तब से शहर का विकास लगातार हो रहा है. इनके कार्यकाल में हुए कार्यों से हम लोग संतुष्ट हैं.' :- नरेंद्र सिंह, पटनावासी
एक साल का कार्यकाल बाकी
बता दें कि 19 जून 2021 को मेयर सीता साहू के कार्यकाल का 4 साल पूरा हुआ है. इन 4 सालों में उनके सामने कई उतार-चढ़ाव आए. दो बार अविश्वास प्रस्ताव भी इनके खिलाफ लाया गया था. उस अविश्वास प्रस्ताव पर भी वह खरी उतरीं और निरंतर पटना की मेयर बनी रहीं है. साथ ही 2019 में हुए जलजमाव की त्रासदी को भी इन्होंने झेला है तो वहीं 2020 में स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में पटना सबसे निचले पायदान पर भी रहा उसके बावजूद भी शहर में कार्य हुए. 2021 में केंद्र सरकार द्वारा जीवन सुगमता सूचकांक में परिणाम अच्छे आए. जिसके बाद अब स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भी दावा किया जा रहा है. मेयर सीता साहू का 1 साल का कार्यकाल और बाकी है.
इसे भी पढ़ेः Reality Check: पटना में इस साल नहीं होगा जलजमाव, 3 घंटे में शहर से पानी निकालने की है पूरी तैयारी