ETV Bharat / state

खबर अच्छी है: 15 रुपये में खाएं भरपेट खाना, वो भी पटना के इस फेमस चौक पर - भामाशाह फाउंडेशन

पटना की मेयर सीता साहू ने 15 रुपये में भोजन की थाली योजना का शुभारंभ किया. पटना नगर निगम ने भामाशाह फाउंडेशन के साथ मिलकर गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. पढ़ें पूरी खबर...

Patna Mayor Sita Sahu
मेयर सीता साहू
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 9:03 AM IST

Updated : Sep 21, 2021, 10:07 AM IST

पटना: शहर में गरीबों, मजदूरों और सफाईकर्मियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए पटना नगर निगम ने भामाशाह फाउंडेशन (Bhamashah Foundation) के साथ मिलकर 15 रुपये में पौष्टिक भोजन की थाली की व्यवस्था की है. मेयर सीता साहू (Patna Mayor Sita Sahu) ने इस योजना की शुरुआत की.

यह भी पढ़ें- बाढ़ गुजरने के बाद भी टाल में मुश्किलें नहीं हुईं कम, दर्जनों गांवों का मार्ग बाधित

गायघाट स्थित नवनिर्मित रैन बसेरा से योजना का उद्घाटन महापौर सीता साहू, उप नगर आयुक्त और स्थायी समिती के सदस्यों ने किया. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के पास भी योजना की शुरुआत की गई. मेयर सीता साहू ने कहा, 'गांधी मैदान शहर के व्यस्ततम इलाके में आता है. यहां छात्र, दैनिक मजदूर, सफाई कर्मचारी, रिक्शा ठेला चालक और कई लोग आते-जाते हैं. उन्हें इस योजना से लाभ होगा. वे कम पैसे में गुणवत्तापूर्ण खाना प्राप्त करेंगे, जिससे उनका स्वास्थ्य भी बना रहेगा और खाने पर बहुत खर्च नहीं होगा.' महापौर और नगर निगम के पदाधिकारियों ने खीर-पूरी और सब्जी खाकर खाने की गुणवत्ता की जांच की.

नगर निगम की इस योजना से 15 रुपए में लोगों को गुणवत्तापूर्ण थाली मिलेगी. थाली में दिन में चावल, दाल, सब्जी, भुजिया और अचार दिया जाएगा. रात में 5 रोटी, दाल, सब्जी, भुजिया और अचार दिया जाएगा. पटना में 20 जगह इस योजना को शुरू किया जाएगा. भामाशाह फाउंडेशन की तरफ से जगह का चयन किया गया है. मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स, राजेंद्र नगर टर्मिनल, बस स्टैंड के साथ शहर के कई प्रमुख इलाकों को इसमें शामिल किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें.

कार्यक्रम के दौरान पटना नगर निगम की उप महापौर रजनी देवी, स्थायी समिति के सदस्य मुन्ना जायसवाल, पार्षद माला सिन्हा, उप नगर आयुक्त राकेश झा और उप नगर आयुक्त अभिषेक आंनद समेत पटना नगर निगम के अन्य पदाधिकारी और पार्षद और भामाशाह फाउंडेशन के संयोजक विजय कुमार मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- 5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के आरोप पर बोले तेजस्वी- '..तो ईमानदारी से करा लें जांच'

पटना: शहर में गरीबों, मजदूरों और सफाईकर्मियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए पटना नगर निगम ने भामाशाह फाउंडेशन (Bhamashah Foundation) के साथ मिलकर 15 रुपये में पौष्टिक भोजन की थाली की व्यवस्था की है. मेयर सीता साहू (Patna Mayor Sita Sahu) ने इस योजना की शुरुआत की.

यह भी पढ़ें- बाढ़ गुजरने के बाद भी टाल में मुश्किलें नहीं हुईं कम, दर्जनों गांवों का मार्ग बाधित

गायघाट स्थित नवनिर्मित रैन बसेरा से योजना का उद्घाटन महापौर सीता साहू, उप नगर आयुक्त और स्थायी समिती के सदस्यों ने किया. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के पास भी योजना की शुरुआत की गई. मेयर सीता साहू ने कहा, 'गांधी मैदान शहर के व्यस्ततम इलाके में आता है. यहां छात्र, दैनिक मजदूर, सफाई कर्मचारी, रिक्शा ठेला चालक और कई लोग आते-जाते हैं. उन्हें इस योजना से लाभ होगा. वे कम पैसे में गुणवत्तापूर्ण खाना प्राप्त करेंगे, जिससे उनका स्वास्थ्य भी बना रहेगा और खाने पर बहुत खर्च नहीं होगा.' महापौर और नगर निगम के पदाधिकारियों ने खीर-पूरी और सब्जी खाकर खाने की गुणवत्ता की जांच की.

नगर निगम की इस योजना से 15 रुपए में लोगों को गुणवत्तापूर्ण थाली मिलेगी. थाली में दिन में चावल, दाल, सब्जी, भुजिया और अचार दिया जाएगा. रात में 5 रोटी, दाल, सब्जी, भुजिया और अचार दिया जाएगा. पटना में 20 जगह इस योजना को शुरू किया जाएगा. भामाशाह फाउंडेशन की तरफ से जगह का चयन किया गया है. मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स, राजेंद्र नगर टर्मिनल, बस स्टैंड के साथ शहर के कई प्रमुख इलाकों को इसमें शामिल किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें.

कार्यक्रम के दौरान पटना नगर निगम की उप महापौर रजनी देवी, स्थायी समिति के सदस्य मुन्ना जायसवाल, पार्षद माला सिन्हा, उप नगर आयुक्त राकेश झा और उप नगर आयुक्त अभिषेक आंनद समेत पटना नगर निगम के अन्य पदाधिकारी और पार्षद और भामाशाह फाउंडेशन के संयोजक विजय कुमार मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- 5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के आरोप पर बोले तेजस्वी- '..तो ईमानदारी से करा लें जांच'

Last Updated : Sep 21, 2021, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.